दुनिया के 5 सबसे खूबसूरत Blue Lakes, खूबसूरती देख यहां जाने से खुद को रोक नहीं पाएंगे आप
Lake Baikal, Russia: रूस की लेक बैकाल की खूबसूरती के क्या कहने..डार्क ब्लू वाली इस लेक की गहराई 5,300 फीट है. 400 मील लंबी इस लेक में 27 आईलैंड्स और 1,500 अलग-अलग प्रकार की प्रजातियां पाई जाती हैं. यहां आकर अद्भुत प्रकृति का दीदार होता है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppCrater Lake, Oregon: अमेरिका की सबसे बड़ी लेक क्रेटर की गहराई 1,943 फीट है. इसके चारों तरफ ओरेगॉन का इकलौता नेशनल पार्क बनाया गया है. गहरे नीले रंग की इस झील का शेड आपके पूरी तरह अपनी खूबसूरती के काबू में कर लेता है. झील में पानी बर्फ और बारिश से जमा होता है.
Torch Lake, Michigan: मिशिगन की टॉर्च लेक की लंबाई 19 मील है. यह कमाल की खूबसूरती को समेटे हुए है. यहां देश-दुनिया से बड़ी संख्या में टूरिस्ट पहुंचते हैं और हाउसबोट ट्रिप का लुत्फ उठाते हैं. टॉर्च लेक के आसपास का नजारा देखते ही बनता है.
Lake Pukaki, New Zealand: लेक पुकाकी न्यूजीलैंड के क्राइस्टचर्च शहर की खूबसूरती को बढ़ाती है. यह चारों तरफ पहाड़ों से घिरी हुई है. इस लेक का रंग नीला है और खूबसूरती कमाल की. इस झील में कई तरह के पार्टिकल्स पाए जाते हैं, जिन्हें ग्लेशियल फ्लोर का नाम दिया गया है.
Geneva Lake, Switzerland जिनेवा लेक, दक्षिण पूर्व विस्कॉन्सिन में सबसे फेमस हॉलीडे डेस्टिनेशन है, इसका नाम प्राचीन शरीर के नाम पर रखा गया है. यहां विश्व स्तरीय गोल्फ कोर्स, सुंदर झील के किनारे वॉटर एक्टिविटीज लोगों को अट्रैक्ट करती हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -