एक्सप्लोरर
दिल्ली से थोड़ी दूर ही हैं ये खूबसूरत हिल स्टेशन, वीकेंड पर बनाइए प्लान, मजा आ जाएगा
Hill Station Near Delhi : आने वाले लॉन्ग वीकेंड पर अगर आप दिल्ली के आसपास घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो उन खूबसूरत जगहों के बारे जान लीजिए जो दिल्ली से महज कुछ घंटों की दूरी पर है.
![Hill Station Near Delhi : आने वाले लॉन्ग वीकेंड पर अगर आप दिल्ली के आसपास घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो उन खूबसूरत जगहों के बारे जान लीजिए जो दिल्ली से महज कुछ घंटों की दूरी पर है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/24/23448f2eac5c6edb1950e7a6878f34541695564535548506_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
दिल्ली के पास हिल स्टेशन
1/5
![कसौली : कसौली दिल्ली से मात्र 290 किमी दूर है. कसौली, हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले में मौजूद सबसे प्यारी जगह में से एक है. कैंपिंग और शांत जंगलों के लिए फेमस इस जगह को घूमने का एक अलग ही मजा है. यहां पूरे साल ही मौसम खुशनुमा रहता है,](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/24/087a364ab9668c12c1a39271b808f7ab47310.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
कसौली : कसौली दिल्ली से मात्र 290 किमी दूर है. कसौली, हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले में मौजूद सबसे प्यारी जगह में से एक है. कैंपिंग और शांत जंगलों के लिए फेमस इस जगह को घूमने का एक अलग ही मजा है. यहां पूरे साल ही मौसम खुशनुमा रहता है,
2/5
![भीमताल: अगर आपको किसी शांत जगह पर जाने का मन है, तो ये सबसे अच्छा विकल्प है. इससे अच्छा हिल स्टेशन आपको कहीं और देखने को नहीं मिलेगा. यहां सुंदर-सुंदर झीलें हैं. जहां आप बोटिंग कर सकते हैं. प्रकृति के बीच में आप शांति से बैठ सकते हैं. इसके अलावा आप यहां आसपास के मंदिरों में भी दर्शन के लिए जा सकते हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/24/82067cc127e3466fa6fc33e344294fee64870.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
भीमताल: अगर आपको किसी शांत जगह पर जाने का मन है, तो ये सबसे अच्छा विकल्प है. इससे अच्छा हिल स्टेशन आपको कहीं और देखने को नहीं मिलेगा. यहां सुंदर-सुंदर झीलें हैं. जहां आप बोटिंग कर सकते हैं. प्रकृति के बीच में आप शांति से बैठ सकते हैं. इसके अलावा आप यहां आसपास के मंदिरों में भी दर्शन के लिए जा सकते हैं.
3/5
![मसूरी : मसूरी दिल्ली से केवल 279 किमी दूर है, यहां आप घूमने के लिए जा सकते हैं और खिलखिलाती धूप का लुत्फ उठा सकते हैं. यहां की वादिया और पहाड़ियां बहुत ही खूबसूरत हैं. आप ऊंचे-ऊंचे होटल्स और रिजॉर्ट्स से खूबसूरत पहाड़ों को निहार सकते हैं. यहां आप कई कई ऑफबीट प्लेसेस घूम सकते हैं. मसूरी आपको एक अलग ही रोमांच फील कराएगी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/24/fc59a5149fda6e1d08d394975ca9838f80e94.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
मसूरी : मसूरी दिल्ली से केवल 279 किमी दूर है, यहां आप घूमने के लिए जा सकते हैं और खिलखिलाती धूप का लुत्फ उठा सकते हैं. यहां की वादिया और पहाड़ियां बहुत ही खूबसूरत हैं. आप ऊंचे-ऊंचे होटल्स और रिजॉर्ट्स से खूबसूरत पहाड़ों को निहार सकते हैं. यहां आप कई कई ऑफबीट प्लेसेस घूम सकते हैं. मसूरी आपको एक अलग ही रोमांच फील कराएगी.
4/5
![नैनीताल: दिल्ली के पास ही एक और हिल स्टेशन है नैनीताल. जो दिल्ली से ज्यादा दूर नहीं है. वीकेंड पर यहां लोग छुट्टियां बिताने के लिए आते हैं. वैसे यहां पर कई ताल हैं और कई बाजार भी हैं, जहां आप ढेरों शॉपिंग कर सकते हैं. इसके अलावा यहां पर नैना देवी, पशन देवी और फिर हनुमान गढ़ी भी देखने जा सकते हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/24/ca560368cb73dff1a7c846c93b900cd51caed.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
नैनीताल: दिल्ली के पास ही एक और हिल स्टेशन है नैनीताल. जो दिल्ली से ज्यादा दूर नहीं है. वीकेंड पर यहां लोग छुट्टियां बिताने के लिए आते हैं. वैसे यहां पर कई ताल हैं और कई बाजार भी हैं, जहां आप ढेरों शॉपिंग कर सकते हैं. इसके अलावा यहां पर नैना देवी, पशन देवी और फिर हनुमान गढ़ी भी देखने जा सकते हैं.
5/5
![लैंसडाउन हिल स्टेशन उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल में एक जगह है, लैंसडाउन है जो नोर्थ इंडिया का सबसे शांत हिल स्टेशन है. ये ब्रिटिश काल से ही फेमस हिल स्टेशन है. लैंसडाउन की दिल्ली से दूरी 248 किमी है. दिल्ली से लैंसडाउन आप मात्र 4- 5 घंटे में आराम से पहुंच सकते हैं. इस हिल स्टेशन का मौसम बेहद खास होता है. जंगलों से घिरा ये हिल स्टेशन प्रकृति की गोद में रिलेक्स करने और दिमाग को सुकून देने के लिए सबसे अच्छा ओपशन है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/24/c0ee52d72363cc77fc10184878ab78e467f32.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
लैंसडाउन हिल स्टेशन उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल में एक जगह है, लैंसडाउन है जो नोर्थ इंडिया का सबसे शांत हिल स्टेशन है. ये ब्रिटिश काल से ही फेमस हिल स्टेशन है. लैंसडाउन की दिल्ली से दूरी 248 किमी है. दिल्ली से लैंसडाउन आप मात्र 4- 5 घंटे में आराम से पहुंच सकते हैं. इस हिल स्टेशन का मौसम बेहद खास होता है. जंगलों से घिरा ये हिल स्टेशन प्रकृति की गोद में रिलेक्स करने और दिमाग को सुकून देने के लिए सबसे अच्छा ओपशन है.
Published at : 24 Sep 2023 07:39 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
इंडिया
बॉलीवुड
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)