रामबाग पैलेस से लेकर ओबेरॉय उदय विलास तक...ये हैं देश के सबसे महंगे होटल, एक रात का किराया इतना, जितने में आ जाए चमचमाती कार
ताज फलकनुमा पैलेस, हैदराबाद: निजामों के शहर हैदराबाद का ताज फलकनुमा पैलेस की गिनती भी देश के सबसे महंगे होटल में से एक है. 60 कमरे और 10 सुइट वाला यह होटल बेहद लग्जरियस है. इस होटल का किराया कम से कम 24 हजार रुपए से शुरू होता है और 4 लाख रुपए तक जाता है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appताज लेक पैलेस, उदयपुर: राजस्थान के उदयपुर का ताज लेक पैलेस काफी फेमस होटल है. यह पानी के बीचो-बीच बना हुआ है. होटल के चारों तरफ गजब की खूबसूरती है. यह महल है, इसलिए यहां रुकने पर रॉयल फीलिंग होती है. 1743 में महाराणा जगत सिंह ने इसे बनवाया था. यहां एक रात स्टे करने का किराया 17 हजार से लेकर 3.8 लाख रुपए तक है. यहां सैलानियों का स्वागत पारंपरिक गीत, नृत्य और ढोल नगाड़े से होता है.
कुमारकोम लेक रिजोर्ट, केरल: मालदीव की तर्ज पर बना केरल का कुमारकोम लेक रिजोर्ट की खूबसूरती कमाल की है. यह भारत के सबसे महंगे बीच रिजोर्ट में से एक है. यहां रुकने पर बेहतरीन कुजीन , स्पेशल स्पा ट्रीटमेंट, स्विमिंग पूल के साथ कई तरह की सुवविधाएं मिलती है. यहां एक रात स्टे करने पर आपको कम से कम 12 हजार और अधिकतम 5 लाख तक खर्च करना पड़ता है.
उम्मेद पैलेस, राजस्थान: राजस्थान का ही एक और होटल है, जहां रुकने पर राजा-महाराज जैसा फील होता है. हम बात कर रहे हैं उम्मेद भवन की. शहर की सबसे ऊंची पहाड़ी पर बसे इस होटल से नजारा बेहतरीन होता है. यह महल तीन हिस्सों में बंटा है. पहला - शाही निवास, जहां सिर्फ रजवाड़े रुकते हैं. दूसरा- लग्जरी होटल- यहां टूरिस्ट रुकते हैं. तीसरा हिस्सा म्यूजियम है. इस होटल में एक रात का किराया 21 हजार से शुरू होकर 4 लाख रुपए तक आता है.
रामबाग पैलेस, जयपुर: राजस्थान में वैसे तो कई खूबसूरत-खूबसूरत होटल हैं. इन होटल में रुकने का ठाठ-बाट अलग ही होता है. इन्हीं में से एक है जयपुर का रामबाग पैलेस (Rambagh Palace)..इस होटल में एक रात का किराया 4 लाख रुपए तक है. इस होटल का शुरुआती किराया 24 हजार रुपए है. करीब 200 साल पुराना यह होटल काफी सुंदर और लग्जरी सुविधाएं उपलब्ध कराता है.
ओबेरॉय उदय विलास, उदयपुर: उदयपुर का ही ओबेरॉय उदय विलास भी भारत के सबसे महंगे होटल में से एक है. यह एक राजा का पैलेस है, जिसे सैलानियों के रुकने के लिए बनाया गया है. पिछोला झील के किनारे बने इस होटल में एक रात ठहरने का किराया 26 हजार रुपए से शुरू होता है और करीब 1.5 लाख रुपए तक होता है.
ताज फलकनुमा पैलेस, हैदराबाद: निजामों के शहर हैदराबाद का ताज फलकनुमा पैलेस की गिनती भी देश के सबसे महंगे होटल में से एक है. 60 कमरे और 10 सुइट वाला यह होटल बेहद लग्जरियस है. इस होटल का किराया कम से कम 24 हजार रुपए से शुरू होता है और 4 लाख रुपए तक जाता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -