दुनिया में सबसे खुशहाल हैं ये 5 देश, कभी दुखी नहीं होते यहां के लोग, जानें क्या है हैप्पीनेस का सीक्रेट
क्या आप जानते हैं कि दुनिया का सबसे खुशमिजाज, खुशहाल देश (Most Happiest Country) कौन सा है. ऐसा देश जहां कभी कोई मायूस नहीं नजर आता है. हर कोई मस्ती में अपनी जिंदगी जीता रहता है. दरअसल, इसी साल मार्च में जारी वर्ल्ड हैप्पीनेस रिपोर्ट 2023 के मुताबिक, दुनिया के 146 देशों में से हर देश के एक हजार नागरिकों को सर्वे में शामिल कर 0 से 10 के रेटिंग स्केल पर उनकी लाइफ क्वालिटी,सोशल स्पोर्ट सिस्टम, भरोसा, करप्शन, पर्सनल लाइफ जैसे फैक्टर्स पर खुशी का अनुमान लगाया गया. जिसमें फिनलैंड सबसे टॉप पोजिशन पर पाया गया. आइए देखते हैं बाकी देशों का क्या हाल है...
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appफिनलैंड : दुनिया के सबसे खुशहाल देशों में पहला नंबर फिनलैंड (Finland) का है. जो सबसे हैप्पी कंट्री है. इस देश के लोग आपस में प्रेम पूर्वक रहते हैं. उनके रिश्ते काफी मजबूत हैं. यहां आजादी के साथ लोग लाइफ जीना पसंद करते हैं. लोवर इनकम इनिक्वालिटी, हाई सोशल सपोर्ट, फैसले लेने की आजादी और न के बराबर करप्शन के आधार पर इस देश को सबसे खुशहाल देश माना गया है.
डेनमार्क : फिनलैंड के बाद उसके ही पास बसा डेनमार्क (Denmark) दुनिया का दूसरा सबसे खुशहाल देश है. डेनमार्क में फ्री मेडिकल केयर, शैक्षिक विशेषाधिकार, बच्चों की देखभाल के लिए सब्सिडी और पैरेंट्स की छुट्टी जैसे कई आधार उसे खुशमिजाज देशों की श्रेणी में लाता है.
आइसलैंड : दुनिया का तीसरा सबसे खुशहाल देश आइसलैंड (Iceland) है. 'आग और बर्फ की भूमि' नाम से मशहूर यह देश खुशियां बांटने के साथ ही सुरक्षा और लैंगिक समानता के तौर पर काम करता है. यहां के लोग काफी मस्ती से लाइफ एंजॉय करते हैं.
नीदरलैंड : दुनिया के सबसे खुशहाल देशों की लिस्ट में चौथा नंबर नीदरलैंड (Netherlands) का है। जहां स्वास्थ्य देखभाल, शिक्षा और पर्सनल लिबर्टी पर सबसे ज्यादा फोकस दिया जाता है. यहां की सांस्कृतिक विविधता परंपराओं को आपस में जोड़कर इस देश के लोगों को खुशहाल बनाने का काम करती है.
स्वीडन : दुनिया के खुशहाल देशों में स्कैंडिनेवियाई स्वीडन (Sweden) का भी नाम है. यहां के लोग कम तनाव लेना पसंद करते हैं. लाइफ के प्रति इनका नजरियां भी बिल्कुल अलग होता है. इनके जीवन जीने की कला ही इनकी खुशी का राज माना जाता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -