एक्सप्लोरर
कभी देखी हैं इतनी खूबसूरत सड़कें, देखने में किसी अजूबे से कम नहीं, यहां मिलेगा ट्रिप और एडवेंचर दोनों का मज़ा
अगर आपको रास्तों पर चलना अच्छा लगता है तो दुनिया के उन आइकॉनिक रास्तों के बारें में भी आपको जान लेना चाहिए, जो किसी अजूबे से कम नहीं हैं. इन रास्तों पर सफर के बाद आपका मन बार-बार यहां आने को करेगा.

दुनिया की सबसे सुंदर सड़कें
1/6

ग्रेट ओशियन रोड (Great Ocean Road): ऑस्ट्रेलिया का ग्रेट ओशियन रोड गजब का खूबसूरत है. 243 किलोमीटर लंबा यह रास्ता साउथ ईस्टर्न कोस्ट से जुड़ा है और एलांफोर्ड को कनेक्ट करता है. इस रास्ते पर सफर के दौरान 12 अपोस्ट्स देखने को मिलते हैं, जो इसे और भी ज्यादा खूबसूरत बना देते हैं.
2/6

द अटलांटिक रोड (The Atlantic Road): नॉर्वे का 'द अटलांटिक' रोड कई छोटे-छोटे आईलैंड पर बना है. 8.3 किलोमीटर लंबे इस रास्ते पर चलना अपने आप में ही बेजोड़ है. यहां आने के बाद बार-बार आने का मन करता है.
3/6

लेह मनाली हाइवे (Leh Manali Highway): दुनिया के सबसे यूनीक रास्तों में भारत का लेह मनाली हाइवे भी आता है. बाइक राइडर्स के लिए ये जगह किसी एडवेंचर के कम नहीं है. यहां से पहाड़ों का नजारा बेहद ही खूबसूरत और शानदार है.
4/6

द पैन अमेरिका हाइवे (The Pan America Highway): इस हाइवे पर सफर करना ऐसा लगता है मानो चांद पर घूम रहे हैं. यह दुनिया का सबसे लंबा ड्राइव रुट है. इसकी लंबाई 30 हजार किमी तक है. यहां की सैर यादगार हो जाती है.
5/6

मिलफोर्ड रोड (Milford Road): दुनिया के सबसे बेहतरीन रास्तों में न्यूजीलैंड के मिलफोर्ड रोड का नाम भी आता है. पहाड़ों के बीच गुजरना सचमुच रोमांचक होता है. यहां की खूबसूरती आपको एक बार जरूर देखनी चाहिए.
6/6

द ब्लैक फोरेस्ट (The Black Forest): जर्मनी का 'द ब्लैक फोरेस्ट' रोड गजब की खूबसूरती समेटे है. इस रास्ते पर चलते हुए आपको कई ऐतिहासिक धरोहर देखने को मिल जाएंगे. यहां चलना कमाल का एक्सपीरिएंस देने वाला है.
Published at : 08 May 2023 07:24 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
पंजाब
बॉलीवुड
आईपीएल
Advertisement


रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार
Opinion