मनाली की मस्ती से लेकर अलेप्पी के अद्भुत नजारे तक...बैचलरेट ट्रिप के लिए इससे खूबसूरत जगह कहीं और नहीं
पुडुचेरी (Puducherry): बैचलरेट पार्टी के लिए सबसे अच्छे डेस्टिनेशंस में से पुडुचेरी एक है. यह काफी खूबसूरत और शांति वाली जगह है. यह कई सारे वॉटर स्पोर्ट्स आपका इंतजार कर रहे हैं. हेरिटेज प्रॉपर्टीज में जाकर कैफे मस्ती को एंजॉय कर सकते हैं.यहां आप कोई रिसोर्ट बुक कर अपने लम्हें को खास बना सकते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appगोवा (Goa): सबसे पसंदीदा टूरिस्ट प्लेस में से एक गोवा में भी बैचलरेट पार्टी एंजॉय करना बेहद शानदार होता है. लेट नाइट क्लब, क्रूज पार्टी और वाटरस्पॉट एक्टिविटीज आपके एक-एक पल को खूशियों से भर देंगे. कम बजट है तो गोवा सबसे बेस्ट ऑप्शन है.
मनाली (Manali): बैचलरेट पार्टी के लिए मनाली की मस्ती आपको हमेशा-हमेशा याद रहेगी. यहां आकर आप अपनी पार्टी को खास और यादगार बना सकते हैं. बर्फ से ढके पहाड़, कैफे, नदियों का नजारा और दोस्तों का साथ एक बैचलर पार्टी में इससे ज्यादा और क्या चाहिए. हां, बर्फ में फोटोशूट का मजा मिस मत करिएगा.
अलेप्पी (Alleppey): केरल का खूबसूरत डेस्टिनेशंस अलेप्पी को 'पूरब का वेनिस' भी कहते हैं. वेनिस सिटी की तरह ही यहां की झीलें, समुद्र और नेचुरल ब्यूटी आपका दिल बाग-बाग कर देगी. यहां बैचलरेट पार्टी के लिए एक नहीं कई खूबसूरत लोकेशन आपको मिल जाएंगी. यहां का सनराइज और सनसेट का नजारा तो दुनियाभर में काफी फेमस है. केरल की सबसे बड़ी झील वेम्बनाड झील के पास भी आप मस्ती कर सकते हैं.
लेह लद्दाख (Leh Ladakh): बैचलरेट पार्टी को मस्ती से भरपूर बनना है तो आप लेह लद्दाख भी दोस्तों के साथ जा सकते हैं. यहां का नजारा अद्भुत है. लेह की बर्फबारी आपकी पार्टी को और भी बेहतरीन बना देगी. यहां पार्टी एंजॉय करने आएं तो ब्लू पैंगोंग झील, मैग्नेटिक हिल , लेह पैलेस आप जरूर जाएं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -