महाराष्ट्र, यूपी या गुजरात...सबसे अमीर कौन सा राज्य, देखें कौन सा स्टेट है नंबर 1
महाराष्ट्र: देश का सबसे अमीर राज्य महाराष्ट्र (Maharashtra) है. 400 बिलियन अमेरिकी डॉलर GSDP के साथ इसके पास सबसे ज्यादा पैसा है. मुंबई इसकी राजधानी है, जिसे देश की आर्थिक राजधानी भी कहा जाता है. यह बड़ी आबादी वाला शहर है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appतमिलनाडु: भारत के सबसे अमीर राज्यों की लिस्ट में दूसरा नंबर तमिलनाडु (Tamil Nadu) का है. यह देश का दूसरा सबसे धनी प्रदेश है. जीएसडीपी के मामले में इसके बाद 265.49 बिलियन अमेरिकी डॉलर यानी 19.43 ट्रिलियन रुपए है. यहां की जनसंख्या भी अच्छी-खासी है.
गुजरात: ग्राउंड रिपोर्ट की रिपोर्ट के आंकड़ों के अनुसार, देश का तीसरा सबसे अमीर राज्य गुजरात (Gujarat) है. गुजरात के पास 259.25 बिलियन अमेरिकी डॉलर जीएसडीपी है. गुजरात में इतना ज्यादा पैसा होने का कारण तंबाकू, सूती कपड़े, बादाम जैसी चीजों का प्रमुख उत्पादन माना जाता है.
कर्नाटक: कर्नाटक (Karnataka) की गिनती भी सबसे अमीर राज्यों में होती है. लिस्ट में इसका नंबर चौथा है. जिसकी जीएसडीपी 247.38 बिलियन अमेरिकी डॉलर है. कर्नाटक में काफी पैसा है. यहां की राजधानी बेंगलुरु हाईटेक सिटी में आता है.
उत्तर प्रदेश: सबसे अमीर राज्यों की बात करें तो पांचवा नंबर उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) का है. देश की सबसे बड़ी आबादी वाले इस प्रदेश की डीएसडीपी 234.96 बिलियन अमेरिकी डॉलर है. यूपी पिछले कुछ समय में तेजी से विकसित हुआ है.
राजस्थान: सबसे अमीर राज्यों की लिस्ट में छठा नंबर राजा-रजवाड़ों के प्रदेश राजस्थान का है. वित्त वर्ष 2020-21 की बात करें तो राजस्थान की ग्रॉस स्टेट डोमेस्टिक प्रोडक्ट्स यानी GSDP 11.98 ट्रिलियन थी. यहां काफी खनिज पाया जाता है. राज्य में सोना, चांदी और बलुआ पत्थर का भंडार पाया जाता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -