Summer Holiday Destinations: गर्मी की छुट्टी में इन 7 जगहों की बना लें ट्रिप...चिलचिलाते मौसम में भी मिलेगा ठंडा-ठंडा कूल-कूल एहसास
कुर्ग: कर्नाटक में बसा कुर्ग गजब का टूरिस्ट स्पॉट है. जहां पूरा देश गर्मी के मौसम में सूरत की ताप झेल रहा होता है, यहां का मौसम काफी ठंडा होता है. यह बेहद खूबसूरत हिल स्टेशन है. यहां का ट्रिप आपकी पूरी लाइफ की जर्नी में यादगार रहेगा.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appशिमला: हिमाचल की राजधानी शिमला बर्फबारी के लिए काफी फेमस है. गर्मी के मौसम में दूर-दूर से सैलानी यहां पहुंचते हैं. यहां का मौसम और हिल स्टेशन काफी खूबसूरत है. यहां आने के बाद जाने का मन नहीं करता है.
औली: उत्तराखंड में बसा औली काफी खूबसूरत है. यहां का मौसम काफी सुहाना होता है. औली की सैर भी गर्मियों में करना सबसे बेस्ट होता है. इसे मिनी स्विट्जरलैंड भी कहते हैं. यहां सालभर टूरिस्ट का आना लगा रहता है.
नैनीताल: दिल्ली- एनसीआर से सिर्फ महज 5 से 6 घंटे की दूरी पर बसे इस हिल स्टेशन पर गर्मियां मजेदार होती हैं. यहां नैनी झील में बोटिंग को एंजॉय कर सतके हैं तो नैना देवी मंदिर का दर्शन पाकर खुद को धन्य बना सकते हैं.
धनौल्टी: उत्तराखंड का धनौल्टी जितना बेहतरीन है, उतना ही फेमस हिल स्टेशन भी. यह प्रकृति की गोद में बसा है और यहां आकर आपका दिल बाग-बाग हो जाता है. गर्मियों में यहां का ट्रिप प्लान कर सकते हैं.
मनाली: गर्मी की छुट्टियां मनाली में मनाना सबसे अच्छे ऑप्शन में से एक है. देश को कोनो-कोने से सैलानी इस मौसम में यहां आते हैं. यहां का मौसम काफी ठंडा होता है. गर्मी के मौसम में यहा कुछ दिन गुजारना सबसे अच्छे पलों में से एक होता है.
बीर बीलिंग: हिमाचल में बसा बीर बिलिंग की खूबसूरती कमाल की है. यहां घूमना शानदार होता है. फैमिली फ्रेंड्स के साथ ट्रिप और भी मजेदार हो जाता है. आप चाहें तो एडवेंचर एक्टिविटी में हिस्सा भी ले सकते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -