Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
खुले आसमान के नीचे लगा है बेड, न छत है न दीवार, कभी नहीं देखा होगा ऐसा होटल... अलग है यहां का एक्सपीरियंस
कभी नहीं देखा होगा ऐसा होटल : आजतक आपने कई होटल में स्टे किया होगा लेकिन आज हम आपको एक ऐसे होटल के बारें में बताने जा रहे हैं, जिसकी खासियत सुन आपकी आंखें फटी की फटी रह जाएगी.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appहोटल नहीं अजूबा : यह होटल किसी अजूबे से कम नहीं है. यहां के फर्श तो टाइल्स से बने हुए हैं लेकिन न छत है, ना दीवारें...मतलब सबकुछ खुल्लम-खुल्ला है. यहां आसमान के नीचे बेड लगा है और किराया देकर लोग यहां ठहरते हैं.
इस होटल में न छत, न दीवार: इस होटल में खुले में लोग ठहरते हैं. यहां से ऊंचे-ऊंचे पहाड़ दिखाई देते हैं. आसपास जानवर घूमते दिखाई देते हैं. यह होटल दुनियाभर में काफी फेमस है. यहां खुले आसमान के नीचे आपकी बेड लगती है. एक भी बाथरूम नहीं है. मतलब अगर आपको टॉयलेट जाना है तो आपको 5 मिनट तक पैदल चलना होगा फिर बाथरूम मिलेगा.
इस अजूबे होटल का नाम: अजूबा माना जाने वाला यह होटल दुनिया की सबसे खूबसूरत कंट्री स्विट्जरलैंड (Switzerland) में बनाया गया है. इसका नाम नल स्टर्न (Null Stern Hotel) है. यहां आपको रूम सर्विस मिलती है. दीवार नहीं है, फिर भी टीवी देखने को मिलती है.
दुनिया में एक से बढ़कर एक होटल: नल स्टर्न ही नहीं दुनियाभर में कई अजीबोगरीब और यूनीक होटल हैं. मालदीव में तो एक ऐसा होटल है, जिसे पानी के अंदर बनाया गया है. वहीं,स्विट्जरलैंड का ही एक होटल पहाड़ों के बीच में बना है. इस होटल का नाम एश्चर क्लिफ है. जबकि फ्रांस में एक होटल को बर्फबारी में बनाया गया है.
होटल में स्टे करने का चार्ज: अगर आप इस होटल में स्टे करना चाहते हैं तो इसका एक रात का किराया सिर्फ 15,000 रुपए बताया जा रहा है. कुछ लोग इसका किराया 20,000 से ज्यादा बताते हैं. इस होटल की पॉपुलैरिटी इतना ज्यादा हो गई है कि यहां लोग पैसे देने के बाद ठहरने के लिए अपनी बारी का इंतजार करते हैं.
होटल का फर्श टाइल्स का: स्विट्जरलैंड के गोब्सी पहाड़ पर इस खूबसूरत और अद्भुत होटल को बनाया गया है. पहाड़ पर बने इस होटल की फर्श टाइल्स से बनाई गई है. कुछ दिन पहले ही इस यूनीक होटल को टूरिस्टोंको लिए खोला गया है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -