एक्सप्लोरर
Women's Day पर गर्ल्स गैंग के साथ बनाएं इन खूबसूरत हिल स्टेशंस पर जाने का प्लान, लौट कर आने का मन ही नहीं करेगा
Travel: 8 मार्च को वुमंस डे के साथ होली का त्यौहार भी पड़ रहा है यानी ज्यादा छुट्टी. तो अगर आप इन छुट्टियों का भरपूर मजा उठाना चाहती हैं तो अपनी महिला मंडली के साथ यहां घूमने का प्लान बना सकती हैं.
![Travel: 8 मार्च को वुमंस डे के साथ होली का त्यौहार भी पड़ रहा है यानी ज्यादा छुट्टी. तो अगर आप इन छुट्टियों का भरपूर मजा उठाना चाहती हैं तो अपनी महिला मंडली के साथ यहां घूमने का प्लान बना सकती हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/27/5b72b6d7dde48be93e2bdd5bb2d2bc811677496712838506_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बर्थडे पर बनाएं ये हिल स्टेशन घूमने का प्लान
1/5
![मसूरी (Mussoorie): हिल स्टेशन की बात हो और मसूरी का नाम न आए, ऐसा कैसे हो सकता है. यहां की ठंडी हवाएं आपको जीवंत बना देंगी. सुहाना मौसम और प्राकृतिक छटा के बीच महिला मंडली का पल बेहद यादगार हो सकता है. अपनी सहेलियों के साथ आप मसूरी लेक घूमने जा सकती हैं. यहां ट्रैकिंग का लुत्फ भी उठा सकती हैं. जॉर्ज एवरेस्ट्स हाउस और देव भूमि वैक्स म्यूजियम भी जा सकती हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/27/5e53039de8c53e7c130970e0f906547cc8343.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
मसूरी (Mussoorie): हिल स्टेशन की बात हो और मसूरी का नाम न आए, ऐसा कैसे हो सकता है. यहां की ठंडी हवाएं आपको जीवंत बना देंगी. सुहाना मौसम और प्राकृतिक छटा के बीच महिला मंडली का पल बेहद यादगार हो सकता है. अपनी सहेलियों के साथ आप मसूरी लेक घूमने जा सकती हैं. यहां ट्रैकिंग का लुत्फ भी उठा सकती हैं. जॉर्ज एवरेस्ट्स हाउस और देव भूमि वैक्स म्यूजियम भी जा सकती हैं.
2/5
![भीमताल (BhimTaal): उत्तराखंड की एक और खूबसूरत हिल स्टेशन भीमताल भी आप गर्ल गैंग के साथ ट्रिप प्लान कर सकती हैं. यहां आकर आपको ऐसा लगेगा, जैसे प्रकृति की गोदी में आ गई हैं. पहाड़, पेड़-पौधे, फूल, नदी और तालाब हर कुछ इतना खूबसूरत है कि मन वश में ही नहीं रहता है. भीमताल लेक, भीमताल आइलैंड, माल रोड पर शॉपिंग करने के साथ बोटिंग को एंजॉय कर सकती हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/27/f40f5dc55eb116546a8daa639622db36577c0.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
भीमताल (BhimTaal): उत्तराखंड की एक और खूबसूरत हिल स्टेशन भीमताल भी आप गर्ल गैंग के साथ ट्रिप प्लान कर सकती हैं. यहां आकर आपको ऐसा लगेगा, जैसे प्रकृति की गोदी में आ गई हैं. पहाड़, पेड़-पौधे, फूल, नदी और तालाब हर कुछ इतना खूबसूरत है कि मन वश में ही नहीं रहता है. भीमताल लेक, भीमताल आइलैंड, माल रोड पर शॉपिंग करने के साथ बोटिंग को एंजॉय कर सकती हैं.
3/5
![रानीखेत (Ranikhet): 6100 फीट ऊंचाई पर बसी इस जगह से खूबसूरत कुछ भी नहीं है. यहाां विक्टोरियन शिल्प से बने घर, पाइन, ओक, देवदार और ग्रेपवाइन के पेड़ों के साथ हर तरफ घास और पर्वत शैली को देख आप मंत्रमुग्ध हो जाएंगी. रानीखेत आकर 2 से 3 दिन रुकना काफी मजेदार होता है. यहां का रानी झील, रानीखेत गोल्फ कोर्स, आशियाना पार्क और कई मंदिर काफी फेमस हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/27/bf8f591a334e89fbcb63e3ba6d93f8852d0b8.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
रानीखेत (Ranikhet): 6100 फीट ऊंचाई पर बसी इस जगह से खूबसूरत कुछ भी नहीं है. यहाां विक्टोरियन शिल्प से बने घर, पाइन, ओक, देवदार और ग्रेपवाइन के पेड़ों के साथ हर तरफ घास और पर्वत शैली को देख आप मंत्रमुग्ध हो जाएंगी. रानीखेत आकर 2 से 3 दिन रुकना काफी मजेदार होता है. यहां का रानी झील, रानीखेत गोल्फ कोर्स, आशियाना पार्क और कई मंदिर काफी फेमस हैं.
4/5
![नैनीताल (Nainital): अगर आप दिल्ली से वीकेंड ट्रिप पर निकलना चाहती हैं तो नैनीताल सबसे परफेक्ट है. यहां का मौसम काफी सुहाना होता है और खूबसूरती तो पूछो ही मत. महिला फ्रेंड्स के साथ यह ट्रिप बेहद खास बन जाएगा. नैनीताल दिल्ली से सिर्फ 286 किलोमीटर ही दूर है. यहां का 2 से 3 दिन ट्रिप काफी अच्छा रहता है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/27/3eab588ebc64da2f64a6f3537f442d9dd5e60.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
नैनीताल (Nainital): अगर आप दिल्ली से वीकेंड ट्रिप पर निकलना चाहती हैं तो नैनीताल सबसे परफेक्ट है. यहां का मौसम काफी सुहाना होता है और खूबसूरती तो पूछो ही मत. महिला फ्रेंड्स के साथ यह ट्रिप बेहद खास बन जाएगा. नैनीताल दिल्ली से सिर्फ 286 किलोमीटर ही दूर है. यहां का 2 से 3 दिन ट्रिप काफी अच्छा रहता है.
5/5
![शिमला (Shimla): हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला सबसे परफेक्ट हिल स्टेशन्स में से एक है. यहां प्रकृति ने इतनी खूबसूरती दी है कि जाने के बाद वापस लौटने का मन नहीं करता है. यहां प्राकृतिक सुंदरता के साथ क्वालिटी टाइम बिताना अपने आप में ही खास होता है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/27/13c334778264f24088abee319bb3616a838ac.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
शिमला (Shimla): हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला सबसे परफेक्ट हिल स्टेशन्स में से एक है. यहां प्रकृति ने इतनी खूबसूरती दी है कि जाने के बाद वापस लौटने का मन नहीं करता है. यहां प्राकृतिक सुंदरता के साथ क्वालिटी टाइम बिताना अपने आप में ही खास होता है.
Published at : 27 Feb 2023 04:49 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
मध्य प्रदेश
विश्व
टेलीविजन
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)
शिवाजी सरकार
Opinion