Travel Tips: आज कराएंगे दुनिया की सबसे सुरक्षित जगहों की सैर, जानिए और घूमने निकल पड़िए
कनाडा: कनाडा एक बहुत ही खूबसूरत देश है. हालांकि, पॉपुलेशन के लिहाज से यह काफी छोटा है. वहीं, यहां का ज्यादातर हिस्सा बंजर जंगल है, जो हजारों मील तक फैला हुआ है. बावजूद इसके यह देश यहां घूमने आने वालों और रहने वालों के लिए बेहद सुरक्षित है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appआइसलैंड: आइसलैंड हाई सिक्योरिटी वाले देशों में गिना जाता है. यह दुनिया का सबसे सुरक्षित और साफ देश माना जाता है. यहां का क्राइम रेट भी कम है. ऐसे में घूमने के लिए लिहाज यह देश खूबसूरत होने के साथ-साथ बेहद सुरक्षित भी माना जाता है.
पुर्तगाल: पुर्तगाल 18वें नंबर पर सबसे सुरक्षित देशों में से एक है. करोड़ों की आबादी वाले इस देश में आर्थिक विकास के कारण बेरोजगारी 17 से घटकर 7% तक कम हो गई है.
न्यूजीलैंड: न्यूजीलैंड एक ऐसा देश हैं जहां पर क्राइम रेट बहुत ही कम है. वहीं, घूमने के लिहाज से यह देश बेहद सुरक्षित माना जाता है. इसका अंदाजा इस बात से लगा सकते हैं कि यहां की पुलिस अपने पास हथियार नहीं रखती है.
डेनमार्क: डेनमार्क (Denmark) को ग्लोबल पीस इंडेक्स में सबसे सुरक्षित शहर की लिस्ट में शामिल किया गया है. डेनमार्क ने इस लिस्ट में पांचवें पायदान पर है. इसके साथ ही यहां के नागरिकों और पर्यटकों के लिए हेल्थ की भी पूरी सुविधाएं हैं. यहां रहने वाले लोग बड़े आराम से हेल्दी और हैप्पी लाइफ जीते हैं.
जापान: जापान (Japan) दुनिया के सबसे सुरक्षित देशों की लिस्ट में पहले पायदान पर शामिल है. उत्तर कोरिया और चीन के बेहद गरीब होने के बावजूद भी यह देश सुरक्षा और आर्थिक तौर पर बेहद मजबूत है. यहां घूमने जाने वाले टूरिस्ट्स बिंदास एंजॉय करते हैं और यहां रहने वाले लोग बेहद निश्चिंत होकर अपनी लाइफ जीते हैं.
सिंगापुर: सिंगापुर (Singapore) एक ऐसा देश है जहां छोटी से छोटी-छोटी और क्राइम करने पर भी सख्त कानून है. ऐसे में यह देश काफी सुरक्षित माना जाता है. सबसे सुरक्षित देशों की श्रेणी में सिंगापुर दूसरे पायदान पर आता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -