एक्सप्लोरर
Traveling Tips: भारत के इन महाद्वीपों की जरूर करें सैर, यकीनन यहां की खूबसूरती से आपको भी हो जाएगा प्यार
Beautiful Islands Of India: अगर आप छुट्टियां मनाने की प्लानिंग कर रहे हैं और कुछ एक्साइटिंग और ब्यूटीफुल प्लेसिस की तलाश है तो यह खबर आपके लिए है. यहां है भारत के खूबसूरत महाद्वीपों की पूरी लिस्ट.
![Beautiful Islands Of India: अगर आप छुट्टियां मनाने की प्लानिंग कर रहे हैं और कुछ एक्साइटिंग और ब्यूटीफुल प्लेसिस की तलाश है तो यह खबर आपके लिए है. यहां है भारत के खूबसूरत महाद्वीपों की पूरी लिस्ट.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/23/544bbadd41f59ab62a1089d9d7eaa2431677165250260506_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
भारत के खूबसूरत महाद्वीप
1/5
![पंबन आईलैंड , तमिलनाडु: चेन्नई से लगभग 500 किमी दक्षिण में बसा पंबन द्वीप एरिया के हिसाब से चेन्नई का सबसे बड़ा आईलैंड हैं. इसे रामेश्वरम द्वीप के रूप में भी जाना जाता है. यहां से आप बंगाल की खाड़ी और श्रीलंकाई पहाड़ियों के शानदार दृश्य देख सकते हैं. यहां पर श्री पंचमुखी हनुमान मंदिर की यात्रा करें और रामायण से जुड़े तैरते हुए पत्थरों को देखें. रामसेतु के यह तैरते पत्थर पंबन आईलैंड के प्रमुख आकर्षण हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/23/244f6c8f9b28c58d00cabfda3874b99ef1583.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
पंबन आईलैंड , तमिलनाडु: चेन्नई से लगभग 500 किमी दक्षिण में बसा पंबन द्वीप एरिया के हिसाब से चेन्नई का सबसे बड़ा आईलैंड हैं. इसे रामेश्वरम द्वीप के रूप में भी जाना जाता है. यहां से आप बंगाल की खाड़ी और श्रीलंकाई पहाड़ियों के शानदार दृश्य देख सकते हैं. यहां पर श्री पंचमुखी हनुमान मंदिर की यात्रा करें और रामायण से जुड़े तैरते हुए पत्थरों को देखें. रामसेतु के यह तैरते पत्थर पंबन आईलैंड के प्रमुख आकर्षण हैं.
2/5
![लक्षद्वीप आईलैंड, लक्षद्वीप : अगर कोई आपसे भारत के कुछ सबसे खूबसूरत द्वीपों का नाम पूछता है, तो लक्षद्वीप निश्चित रूप से आपके दिमाग में आने वाले पहले नामों में से एक होगा. अरब सागर में लगभग 78,000 वर्ग मीटर में फैला यह लोकप्रिय पर्यटन स्थल अपने समुद्री जीवों, हरियाली के लिए प्रसिद्ध है. दिसंबर से मई के महीनों का समय यहां पर घूमने के लिए बेस्ट माना जाता हैं क्योंकि इस समय यहां का मौसम ठंडा और ड्राई होता है](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/23/2ad5dd788a80052d3b86b7e93803a8de3d6a9.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
लक्षद्वीप आईलैंड, लक्षद्वीप : अगर कोई आपसे भारत के कुछ सबसे खूबसूरत द्वीपों का नाम पूछता है, तो लक्षद्वीप निश्चित रूप से आपके दिमाग में आने वाले पहले नामों में से एक होगा. अरब सागर में लगभग 78,000 वर्ग मीटर में फैला यह लोकप्रिय पर्यटन स्थल अपने समुद्री जीवों, हरियाली के लिए प्रसिद्ध है. दिसंबर से मई के महीनों का समय यहां पर घूमने के लिए बेस्ट माना जाता हैं क्योंकि इस समय यहां का मौसम ठंडा और ड्राई होता है
3/5
![पूवर आईलैंड, केरल: एडवेंचर के शौकीन लोगों के लिए पूवर आईलैंड एक ड्रीम डेस्टिनेशन हैं.कोवलम से लगभग 16 किमी दक्षिण-पूर्व में, बसा यह द्वीप गोल्डन रेत के समुद्र तटों, चैती की खाड़ी और शांत बैकवाटर का निवास स्थान है. इस आईलैंड को भारत में सबसे खूबसूरत आईलैंड्स में गिना जाता है. यहां पर आप अकेले या फैमिली के साथ छुट्टियां मनाने आ सकते हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/23/adb21aba221442fad7e2d7555e2250824bed7.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
पूवर आईलैंड, केरल: एडवेंचर के शौकीन लोगों के लिए पूवर आईलैंड एक ड्रीम डेस्टिनेशन हैं.कोवलम से लगभग 16 किमी दक्षिण-पूर्व में, बसा यह द्वीप गोल्डन रेत के समुद्र तटों, चैती की खाड़ी और शांत बैकवाटर का निवास स्थान है. इस आईलैंड को भारत में सबसे खूबसूरत आईलैंड्स में गिना जाता है. यहां पर आप अकेले या फैमिली के साथ छुट्टियां मनाने आ सकते हैं.
4/5
![लिटिल अंडमान: भारत के सबसे खूबसूरत द्वीप की यात्रा के बिना आपकी ट्रेवल डायरी अधूरी है. अद्भुत दृश्यों के लिए लिटिल अंडमान लाइटहाउस पर जाएँ, या बटलर बे में एक सर्फ ब्रेक लें, जिसे भारत में सबसे अच्छे सर्फिंग वाइट बीचेस में से एक माना जाता है. चैती लैगून से लेकर सफेद रेतीले समुद्र तटों तक, इस द्वीप की यात्रा आपको वो एक्सपीरियंस देगी जो आप जिंदगीभर नहीं भूल पाएंगे.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/23/a659cef5f3dfe473dd1bb521acb54c5d2534f.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
लिटिल अंडमान: भारत के सबसे खूबसूरत द्वीप की यात्रा के बिना आपकी ट्रेवल डायरी अधूरी है. अद्भुत दृश्यों के लिए लिटिल अंडमान लाइटहाउस पर जाएँ, या बटलर बे में एक सर्फ ब्रेक लें, जिसे भारत में सबसे अच्छे सर्फिंग वाइट बीचेस में से एक माना जाता है. चैती लैगून से लेकर सफेद रेतीले समुद्र तटों तक, इस द्वीप की यात्रा आपको वो एक्सपीरियंस देगी जो आप जिंदगीभर नहीं भूल पाएंगे.
5/5
![ग्रेट निकोबार आईलैंड, अंडमान एंड निकोबार : यह निकोबार आईलैंड्स के ग्रुप का सबसे सुंदर आईलैंड है. यहां पर भारत का सबसे दक्षिणी बिंदु मौजूद है जिसे इंदिरा प्वाईंट के नाम से जाना जाता हैं. नेचर लवर्स को यह जगह बहुत पसंद आएगी. यहां पर आप ग्रेट निकोबार बायोस्फीयर रिजर्व और गलाथिया नेशनल पार्क, चारों ओर जंगलों का आनंद लें सकते हैं. यहां पर आपको कई नए तरह के जीव देखने को मिल जाएंगे](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/23/e9e05f6b1f5a621bd547158893ef650b40870.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
ग्रेट निकोबार आईलैंड, अंडमान एंड निकोबार : यह निकोबार आईलैंड्स के ग्रुप का सबसे सुंदर आईलैंड है. यहां पर भारत का सबसे दक्षिणी बिंदु मौजूद है जिसे इंदिरा प्वाईंट के नाम से जाना जाता हैं. नेचर लवर्स को यह जगह बहुत पसंद आएगी. यहां पर आप ग्रेट निकोबार बायोस्फीयर रिजर्व और गलाथिया नेशनल पार्क, चारों ओर जंगलों का आनंद लें सकते हैं. यहां पर आपको कई नए तरह के जीव देखने को मिल जाएंगे
Published at : 23 Feb 2023 08:45 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
बिजनेस
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)