Valentine's Day: अपने वैलेंटाइन के साथ डेट पर जाने की है प्लानिंग तो Chennai के इन खूबसूरत प्लेसेस पर बिताएं क्वालिटी टाइम
मरीना बीच (Marina Beach): चेन्नई का फेमस मरीना बीच घूमने के लिहाज से बेस्ट रोमांटिक जगह है. बंगाल की खाड़ी के तट से जुड़ा यहां का समुद्र तट भारत का सबसे लंबा समुद्र तट है. यह दुनिया के सबसे लंबे बीच में से एक है. अगर आप समुद्र की लहरों के बीच सूर्यास्त का आनंद उठाना चाहते हैं और पार्टनर के साथ इस वैलेंटाइन अच्छा समय बिताना चाहते हैं तो यह जगह कमाल की है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appवल्लुवर कोट्टम (Valluvar Kottam): वल्लुवर कोट्टम प्रसिद्ध तमिल कवि और संत, तिरुवल्लुवर के सम्मान में बनाया गया अद्भुत डिजाइन का रथ है. 3,000 पत्थर के ब्लॉकों से इस स्मारक को रथ के आकार का बनाया गया है. यहां का सूर्यास्त और सूर्योदय पार्टनर के साथ देखना गजब का रोमांचक लगता है. वल्लुवर कोट्टम की सुंदरता हर किसी को आकर्षित करती है. यहां का अंदर का ऑडिटोरियम एशिया में सबसे बड़ा है. चेन्नई में घूमने के लिहाज से यह जगह दिलचस्प जगहों में से एक है.
मायलापुर (Mylapore): अगर आप रोमांस के साथ इस वैलेंटाइन चेन्नई को नजदीक से देखना चाहते हैं तो यहां की समृद्ध और रंगीन संस्कृति में डूबने मायलापुर जा सकते हैं. इस जगह को चेन्नई का सांस्कृतिक केंद्र भी कहते हैं. 1500 साल पुराना इतिहास समेटे इस जगह हजारों मंदिर और चर् हैं. सैन थॉमस बेसिलिका और आदि केशव पेरुमल मंदिर भी यहां सबसे खास है. सबसे पुराने आवासीय क्षेत्र वेदपुरी भी यही हैं. यहां का स्वादिष्ट व्यंजन दुनियाभर में फेमस है.
कोली हिल्स (Kolli Hills): कोल्ली हिल्स या कोल्ली मलाई तमिलनाडु के नमक्कल जिले की एक पर्वत श्रृंखला है, जिसे 'माउंटेन ऑफ डेथ' के नाम से भी जानते हैं. 4,265 फीट की ऊंचाई पर स्थित इस माउंटेन पर बड़ी संख्या में टूरिस्ट वीकेंड सेलिब्रेट करने आते हैं. यहां की वादियों के बीच आप अपने प्यार का इजहार कर सकते हैं और शिव मंदीर अरप्पलेश्वर में दर्शन कर मन को शांत भी कर सकते हैं. यहां रोड ट्रिप भी एडवेंचरस है.
एमजी फिल्मसिटी : वैलेंटाइन डे को थोड़ा इंट्रेस्टिंग बनाना है तो आप चेन्नई के एम जी फिल्म सिटी घूमने जा सकते हैं. इस फिल्म सिटी को साल 1994 में एमजी रामचंद्रन की याद में बनाया गया था, जो एक पॉपुलर तमिल एक्टर थे साथी तमिलनाडु के सीएम भी रह चुके हैं. कई इंडियन फिल्म इश्क फिल्म सिटी में बन चुकी हैं. आपको बहुत खूबसूरत नजारे और लोकेशंस देखने को मिलेंगी जिन्हें आप तस्वीरों में कैद कर सकते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -