Valentine's Day 2023 : नागपुर में सेलिब्रेट करें प्यार का दिन, पार्टनर को दिखाएं ये 6 जगहें, हैप्पीनेस से भर जाएगा दिन
रामटेक फोर्ट: नागपुर की मेन सिटी से कुछ ही दूरी पर बसा रामटेक किला पहाड़ियों के बीच खूबसूरती को समेटे हुए है. मान्यता है कि जब भगवान राम वनवास के दिन काट रहे थे, तब यहीं पर कुछ देर रुके थे और विज्ञाम किया था. रामटेक किला नागपुर का बेस्ट पिकनिक स्पॉट है. यहां आकर आप अपना वैलेंटाइन स्पेशल बना सकते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appलता मंगेशकर म्यूजिकल गार्डन: वैलेंटाइन डे पर आप यहां के लता मंगेशकर म्यूजियम को एक्सप्लोर सकते हैं. शहर से करीब 7.5 किमी दूर यह गार्डन म्यूजिक लवर्स के लिए परफेक्ट स्पॉट है. यहां के खूबसूरत फाउंटेन और उस पर पड़ती रोशनी का नजारा बेहद ही आकर्षित करने वाला होता है.
दीक्षाभूमि स्तूप: नागपुर का दीक्षाभूमि स्तूप बौद्ध धर्म की खूबसूरत स्मारकों में से एक है. बलुआ पत्थर, सफेद संगमरमर और ग्रेनाइट से बना यह स्तूप एशिया का सबसे बड़ा स्तूप है. इसकी ऊंचाई 120 फीट है. बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर ने यहीं बौद्ध धर्म अपनाया था. इसी के बाद यहां दीक्षाभूमि स्तूप का निर्माण कराया गया. यहां आकर आपको अध्यात्मिक सुकून मिलेगा और पार्टनर के साथ खास पल बिता सकेंगे. यहां हर दिन बड़ी संख्या में टूरिस्ट और कपल आते हैं.
अक्षरधाम मंदिर: यह मंदिर नागपुर की रिंग रोड पर स्थित है. नागपुर आने वाले टूरिस्ट की यह पहली पसंद है. इस मंदिर का निर्माण वैसे तो हाल ही में हुआ था. इस मंदिर को इतनी शानदार तरीके से बनवाया गया है कि इसमें किचन, रेस्तरां, पार्किंग और पार्क भी मौजूद है. शाम के वक्त मंदिर की लाइट्स और जगमग रोशनी का नजारा खूबसूरती में चार चांद लगा देता है.
ड्रैगन पैलेस मंदिर: शहर से 20KM दूर ड्रैगन पैलेस मंदिर आप खास दिन सेलिब्रेट कर सकते हैं. यह देश के सबसे सुंदर मंदिर में से एक है. यह मंदिर भगवान बुद्ध की अराधना के लिए फेमस है. 1999 में जापान के ओगावा समाज ने इसका निर्माण कराया था. मंदिर के अंदर बुद्ध की चंदन से बनी भव्य प्रतिमा स्थापित है. मंदिर के बाहर का बगीचा सैलानियों को अट्रैक्ट करता है. यहां हर दिन बड़ी संख्या में पर्यटक आते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -