Valentine’s Day 2023: आमची मुंबई की इन खूबसूरत जगहों पर पार्टनर के साथ इस तरह खास बनाएं अपना वैलेंटाइन डे, हर पल होगा यादगार
जुहू बीच: मुंबई की जुहू बीच की खूबसूरती के बारे में आपको बताने की जरूरत नहीं है. मुंबई की पूरी खूबसूरती जुहू बीच में समाई हुई है. तो प्यार के इस खास दिन को मनाने के लिए इस खूबसूरत जगह से अच्छा कोई और ऑप्शन नहीं हो सकता. खास बात यह है कि यह बहुत ही बजट फ्रेंडली जगह है और यहां आप पूरा दिन वैलेंटाइन डे सेलिब्रेट कर सकते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appहाजी अली दरगाह: अगर वैलेंटाइन डे पर अपने पार्टनर के साथ एक क्वालिटी और सुकून भरा टाइम स्पेंड करना चाहते हैं तो हाजी अली की दरगाह अब एक बेहद खूबसूरत प्लेस है. समुद्र के बीचो-बीच तैरती दरगाह आपके दिल को छू लेगी. यहां का नजारा बेहद खूबसूरत है.
हैंगिंग गार्डन्स ऑफ़ मुंबई: मालाबार पहाड़ी के पश्चिमी छोर पर स्थित हैंगिंग गार्डन ऑफ़ मुंबई बहुत ही मशहूर मुम्बई के पर्यटन स्थलो में से एक है. यह जगह पेड़ों से गिरी हुई है और यहां की हरियाली लोगों को अट्रैक्ट करती है. दो प्यार करने वालों के लिए इससे बेहतर और कोई जगह हो ही नहीं सकती.
मरीन ड्राइव: मरीन ड्राइव को मुंबई का लव स्पॉट भी कहा जाता है. समुद्र की लहरों के बीच आप अपने पार्टनर के साथ यहां पर वैलेंटाइन डे सेलिब्रेट कर सकते हैं. मुंबई जा रहे हैं तो मरीन ड्राइव तो जरूर घूम कर आएं.
एलिफेंटा केव्स: एलिफेंटा की गुफाएं मुंबई का जाना माना पर्यटन स्थल है. यहां पर आप गेटवे ऑफ इंडिया से बोट लेकर पहुंच सकते हैं. वहीं अगर आपकी पार्टनर इतिहास में दिलचस्पी रखती हैं, तो यह जगह आपके लिए बेस्ट डेस्टिनेशन है.
गेटवे ऑफ इंडिया: गेटवे ऑफ इंडिया के बारे में कौन नहीं जानता. यह मुंबई के प्रमुख पर्यटन स्थलों में शुमार है. यहां पर आप अपने पार्टनर के साथ समुद्र की लहरों के बीच वैलेंटाइन डे पर बोट राइडिंग का मजा ले सकते हैं. यहां के माहौल में आपको एक अलग ही तरह की शांति मिलेगी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -