Valentines Day 2023: क्यों नहीं इस बार वैलेंटाइंस डे उत्तराखंड की हसीन वादियों में करे सेलिब्रेट, बाहें फैलाए ये खूबसूरत जगह कर रही हैं आपका इंतजार
देहरादून : देहरादून उत्तराखंड राज्य की राजधानी है. यह दून घाटी के मध्य में स्थित है. न्यूली वेडेड कपल्स के बीच हनीमून के लिए देहरादून ऑल टाइम फेवरेट है. यह उत्तराखंड में सबसे पसंदीदा हनीमून स्थलों में से एक है. इस जगह पर साल भर हल्का तापमान रहता है, कुछ पहाड़ों के खूबसूरत नज़ारे, कई दिलचस्प गतिविधियाँ और बहुत सारे रोमांटिक ठहराव उपलब्ध हैं जो इसे उत्तराखंड में एक आइडियल हमीमून प्लेस बनाते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमसूरी : मसूरी भारत के फेमस पर्यटन स्थलों में शुमार है. यहां पर देश विदेश से लोग हिमालय की वादियों में घूमने आते हैं. आप भी उत्तराखंड के इस प्राकृतिक खजाने को अपने पार्टनर के साथ फरवरी के महीने में घूमने आ सकते हैं. यहां पर कई रोमांटिक जगह है जहां आप घूम सकते हैं. हालाकि यहां पर आपको थोड़ी भीड़ मिल सकती है.
थालीसैन: वैसे तो इस जगह पर घूमने कम लोग ही जाते हैं , लेकिन ये जगह खूबसूरती का भंडार है. हिमालय की गोद में बसे थालीसैन में कई रोमांटिक जगह है जहां पर लाइफ में एक बार जाना तो बनता है. फरवरी में इस जगह का माहौल बहुत ही रोमांटिक होता है. आप अपने पार्टनर के साथ इस जगह पर वैलेंटाईन डे मनाने जा सकते हैं. थालीसैन की टिप इन टॉप पॉइंट, फॉरेस्ट रेंज और रौली जैसी जगह आपके मन को पसंद आएगी .
घनसाली: उत्तराखंड की वादियों में बसा घनसाली एक छुपा हुआ स्वर्ग है. एक हसीन जगह होने के साथ साथ घनसाली एक रोमांटिक जगह भी है. अगर आप इस वैंलेटाइन डे पर अपने पार्टनर के साथ कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं तो ये जगह आपके लिए बेस्ट होगी. इस जगह की खास बात है कि यहां पर ज्यादा लोग भी नहीं आते हैं. आप यहां अपने पार्टनर के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर पाएंगे यह जगह ऋृषिकेश से लगभग 68 किमों की दूरी पर मौजूद है.
चकराता: उत्तराखंड को देव भूमि कहा जाता है. यहां के हिल स्टेशन अपनी खूबसूरती से आपका मन मोह लेगें. बात जब उत्तराखंड के हिल स्टेशन की आती है तो आप चकराता को बिलकुल भी मिस नहीं कर सकते हैं. वैंलेटाइन डे बनाने के लिए ये जगह बेस्ट है. खूबसूरत वादियां आपके रोमांटिक डे को यादगार बना देंगी. चकराता में घूमने की बहुत सी जगह है. आपको बता दें कि चकराता देहरादून से लगभग 87 किमी की दूरी पर स्थित है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -