एक्सप्लोरर
Valentine Day 2023: रोमांस का मजा दोगुना हो जाएगा अगर इस वैलेंटाइन वीक में पार्टनर के साथ आपने ये एडवेंचर ट्रिप कर लीं
Adventure Sports List: इस वैलेंटाइन अगर आप रोमांस के साथ रोमांच की तलाश कर रहे हैं तो ट्रैकिंग, रिवर राफ्टिंग और स्कूबा डाइविंग से लेकर बंजी जंपिंग, पैराग्लाइडिंग और स्कीइंग तक का लुत्फ उठा सकते हैं.
![Adventure Sports List: इस वैलेंटाइन अगर आप रोमांस के साथ रोमांच की तलाश कर रहे हैं तो ट्रैकिंग, रिवर राफ्टिंग और स्कूबा डाइविंग से लेकर बंजी जंपिंग, पैराग्लाइडिंग और स्कीइंग तक का लुत्फ उठा सकते हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/03/c84f2937473f39b7b0c60a578320e6e21675425396716506_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इन एडवेंचर स्पोर्ट्स के साथ मनाएं रोमांचक वैलेंटाइन
1/6
![विंगसूट फ्लाइंग (Wingsuit Flying) पार्टनर के साथ हवाओं में सैर करने की तमन्ना है तो इस स्पोर्ट को ट्राई कर सकते हैं. आप और आपका पार्टनर विंगसूट पहनकर पहाड़ की ऊंची चोटियों से छलांग लगाते हैं. इसके बाद चिड़िया की तरह आसमान में उड़ते रहते हैं. हालांकि कम से कम 200 बार स्काई डाइविंग करने वाले लोग ही इस गेम को कर सकते हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/03/5ca697f5c8848d7cd6a282f61e77a3591e6d1.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
विंगसूट फ्लाइंग (Wingsuit Flying) पार्टनर के साथ हवाओं में सैर करने की तमन्ना है तो इस स्पोर्ट को ट्राई कर सकते हैं. आप और आपका पार्टनर विंगसूट पहनकर पहाड़ की ऊंची चोटियों से छलांग लगाते हैं. इसके बाद चिड़िया की तरह आसमान में उड़ते रहते हैं. हालांकि कम से कम 200 बार स्काई डाइविंग करने वाले लोग ही इस गेम को कर सकते हैं.
2/6
![काइट स्कीइंग (Kite Skiing) स्नो स्कीइंग से ज्यादा एक्साइटिंग कुछ खोज रहे हैं तो काइट स्कीइंग का लुत्फ उठा सकते हैं. इस खेल में आप और आपका पार्टनर स्कीइंग तो बर्फ में ही करेंगे और पैराशूटनुमा पतंग से बंधे रहेंगे. यह हवा में पतंग की तरह उड़ती है और साथ में बंध कपल बर्फ के पहाड़ों में उड़ते हुए स्कीइंग का मजा ले सकते हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/03/9a8646065d26e20bf7ad99938b38f4ea18a26.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
काइट स्कीइंग (Kite Skiing) स्नो स्कीइंग से ज्यादा एक्साइटिंग कुछ खोज रहे हैं तो काइट स्कीइंग का लुत्फ उठा सकते हैं. इस खेल में आप और आपका पार्टनर स्कीइंग तो बर्फ में ही करेंगे और पैराशूटनुमा पतंग से बंधे रहेंगे. यह हवा में पतंग की तरह उड़ती है और साथ में बंध कपल बर्फ के पहाड़ों में उड़ते हुए स्कीइंग का मजा ले सकते हैं.
3/6
![टो-इन सर्फिंग (Tow-In Surfing) समुद्र की बड़ी और तेज लहरों के बीच सर्फिंग करना कमाल का रोमांचक होता है. पार्टनर के साथ सर्फिंग के दौरान सैकड़ों फीट ऊपर जाना और फिर वहां से गिरना अलग ही फील कराता है. इसमें जेट स्की की मदद से आप आनंद उठा सकते हैं. हालांकि अगर आपको स्वीमिंग आती है तो ही इसका लुत्फ उठा सकते हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/03/2954741b31037ee4c8a7a607e9029561e259a.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
टो-इन सर्फिंग (Tow-In Surfing) समुद्र की बड़ी और तेज लहरों के बीच सर्फिंग करना कमाल का रोमांचक होता है. पार्टनर के साथ सर्फिंग के दौरान सैकड़ों फीट ऊपर जाना और फिर वहां से गिरना अलग ही फील कराता है. इसमें जेट स्की की मदद से आप आनंद उठा सकते हैं. हालांकि अगर आपको स्वीमिंग आती है तो ही इसका लुत्फ उठा सकते हैं.
4/6
![केव डाइविंग (Cave Diving) केव डाइविंग कहीं ज्यादा खतरनाक एडवेंचर स्पोर्ट्स में से एक है. पानी के अंदर मौजूद गुफा को एक्सप्लोर करना और वो भी पार्टनर के साथ..गजब का रोमांचकारी होता है. सकरी गुफाएं और रहस्यमयी चीजों की तलाश में गोता लगाते आप और आपका पार्टनर. ज्यादातर यह एडवेंचर स्पोर्ट विदेशों में होता है. फ्लोरिडा के इंडियन स्प्रिंग, ब्राजील के ग्रेट ब्लू होल, इटली के ब्लू ग्रोटो, न्यूजीलैंड के कैथेड्रल केव समेत कई देशों में केव डाइविंग का लुत्फ उठा सकते हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/03/a4df02afab80f2591b29b3bd14584fad7539f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
केव डाइविंग (Cave Diving) केव डाइविंग कहीं ज्यादा खतरनाक एडवेंचर स्पोर्ट्स में से एक है. पानी के अंदर मौजूद गुफा को एक्सप्लोर करना और वो भी पार्टनर के साथ..गजब का रोमांचकारी होता है. सकरी गुफाएं और रहस्यमयी चीजों की तलाश में गोता लगाते आप और आपका पार्टनर. ज्यादातर यह एडवेंचर स्पोर्ट विदेशों में होता है. फ्लोरिडा के इंडियन स्प्रिंग, ब्राजील के ग्रेट ब्लू होल, इटली के ब्लू ग्रोटो, न्यूजीलैंड के कैथेड्रल केव समेत कई देशों में केव डाइविंग का लुत्फ उठा सकते हैं.
5/6
![आइस क्लाइंबिंग (Ice Climbing) सोचिए अगर आप पार्टनर के साथ बर्फीली चोटी पर चढ़ रहे हैं तो कैसा लगेगा. हैं न खतरनाक..इस एक्टिविटी में आपको एक ऐसे पहाड़ पर चढ़ना होता है, जो पूरी तरह से बर्फ से ढका हो. लैंडस्लाइड के डर के बीच पार्टनर के साथ ऊपर चढ़ना अलग ही रोमांचक होता है. भारत में कई जगह आप इस एंडवेंचरस स्पोर्ट का लुत्फ उठा सकते हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/03/9e434592a05dc93255d9d96b024a9a633c6d5.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
आइस क्लाइंबिंग (Ice Climbing) सोचिए अगर आप पार्टनर के साथ बर्फीली चोटी पर चढ़ रहे हैं तो कैसा लगेगा. हैं न खतरनाक..इस एक्टिविटी में आपको एक ऐसे पहाड़ पर चढ़ना होता है, जो पूरी तरह से बर्फ से ढका हो. लैंडस्लाइड के डर के बीच पार्टनर के साथ ऊपर चढ़ना अलग ही रोमांचक होता है. भारत में कई जगह आप इस एंडवेंचरस स्पोर्ट का लुत्फ उठा सकते हैं.
6/6
![क्रीकिंग (Creeking) क्रीकिंग में एक छोटी सी नाव होती है और पानी का तेज बहाव..पहाड़ों और चट्टानों के बीच होने वाले इस एडवेंचर ट्रिप को करना कुछ अलग और खतरनाक होता है. हालांकि सेफ्टी गियर के साथ कपल्स इसका आनंद लेते हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/03/7f19a24a6d49f39563c648ba3e5de1e4cb3c8.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
क्रीकिंग (Creeking) क्रीकिंग में एक छोटी सी नाव होती है और पानी का तेज बहाव..पहाड़ों और चट्टानों के बीच होने वाले इस एडवेंचर ट्रिप को करना कुछ अलग और खतरनाक होता है. हालांकि सेफ्टी गियर के साथ कपल्स इसका आनंद लेते हैं.
Published at : 14 Feb 2023 05:51 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
बिजनेस
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)