Valentine Day 2023: वैलेंटाइन बनाना चाहते हैं स्पेशल तो भुवनेश्वर के इन रोमांटिक प्लेस को करें एक्सप्लोर
सटकोसिया: भुवनेश्वर से करीब 170 किलोमीटर दूर बसा सटकोसिया आपके लिए कमाल की जगह हो सकती है. यहां आकर पार्टनर आपसे और भी ज्यादा इंप्रेस हो जाएगा. इस वैलेंटाइन आप एडवेंचर और प्रकृति के बीच बसे सटकोसिया में सेलिब्रेट कर सकते हैं. खूबसूरत पहाड़ और घने जंगल से घिरी इस सैंक्चुरी में ट्रेकिंग के साथ कई अन्य एडवेंचर एक्टिविटीज का लुत्फ उठा सकते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appधौली हिल: धौली हिल कलिंग युद्ध की याद में बनाया गया है. यहीं सम्राट अशोक ने बौद्ध धर्म और अहिंसा का रास्ता अपनाया था. पार्टनर के साथ यहां आना सबसे खास हो सकता है. यहां का नजारा काफी शानदार है.
अस्तारंग बीच: भुवनेश्वर से करीब 78 किमी दूर अस्तारंग बीच का नजारा सनसेट के टाइम सबसे ज्यादा खूबसूरत होता है. यह सबसे रोमांटिक जगहों में से एक है. पुरी में बसे इस अस्तारंग गांव को लोग 'फिशिंग विलेज' के नाम से भी जानते हैं। यहां पार्टनर के साथ आना सबसे खास पलों में से एक होगा.
नंदनकानन जूलॉजिकल पार्क: भुवनेश्वर का नंदनकानन जूलॉजिकल पार्क प्रकृतिक खूबसूरती को समेटे हुए है. यहां कई दुर्लभ और लुप्तप्राय प्रजातियां पाई जाती हैं. इस पार्क में आपको व्हाइट टाइगर्स, एशियाई शेर, मगरमच्छ और मछली की कई प्रजातियां देखने को मिलती हैं. अगर आपका पार्टनर एनिमल लवर हैं तो आप अपने डेस्टिनेशन ट्रिप में इस जगह को शामिल कर लें.
उदयगिरि-खंडगिरि की गुफाएं: भुवनेश्वर में स्थित उदयगिरि एंड खंडगिरि गुफाओं का ऐतिहासिक पहचान है. इन गुफाओं में कई जैन मंदिर हैं. एक समय ऐसा भी था, जब यहां गुफाओं की संख्या 33 थी लेकिन बाद में खंडहर होती चली गई. इन गुफाओं की नक्कासी आपका दिल जीत लेगी. पार्टनर के साथ आप यहां का ट्रिप प्लान कर सकते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -