Valentine's Day: प्यार का दिन बनाना है खास तो क्वीन ऑफ रोमांस लोनावला से पंचगनी तक पुणे के इन रोमांटिक स्पॉट पर मनाएं वैलेंटाइंस डे
घोरादेश्वर हिल्स: पुणे में बसी यह भी अद्भुत और अविश्वसनीय है. यहां पार्टनर के साथ 30 मिनट का ट्रेक सबसे खूबसूरत पलों में से एक होगा. कहीं पार्टनर के साथ सुकून के पल बितना चाहते हैं तो घोरादेश्वर हिल्स सबसे अच्छा ऑप्शन है. यहां सूर्योदय और सूर्यास्त काफी शानदार होता है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकामशेत: पुणे शहर से सिर्फ 45 किमी दूर कामशेत घाटो से घिरी यह बेहद खूबसूरत और रोमांटिक जगह है. एडवेंचर्स एक्टिविटी का शौक करने वाले यहां वैलेंटाइन पर आकर पैराग्लाइडिंग भी कर सकते हैं. इस जगह को भारत का पैराग्लाइडिंग कैपिटल भी कहा जाता है. वैलेंटाइन पर इस जगह को एक्सप्लोर करना खास एक्सपीरियंस वाला होगा.
इंप्रेस गार्डन: पार्टनर के साथ वैलेंटाइन डे (Valentine Day 2023) पर इंप्रेस गार्डन जा सकते हैं. यहां फूलों से भरा नजारा देख आपका पार्टनर आपसे इंप्रेस हो जाएगा. इस पिकनिक स्पॉट पर तरह-तरह के फूल देखने को मिलते हैं. पार्टनर को दिल की बात कहने के लिए यह जगह बेहद खास हो सकती है.
पंचगनी: मुंबई के पास स्थित सबसे पुराना हिल स्टेशन पंचगनी खूबसूरत पहाड़ और झरने के बीच बसा हुआ है. अगर पार्टनर एडवेंडचर एक्टिविटी का शौकीन है तो यह जगह कमाल की है. यहां जाना बेहद स्पेशल है.
तामिनी हिल स्टेशन: पुणे शहर से करीब 50 किमी दूर ऊंचे पहाड़ों, घने जंगलों, झीलों और खूबसूरत वादियों से घिरा तामिनी हिल स्टेशन पार्टनर के साथ रोमांटिक लॉन्ग ड्राइव और वैलेंटाइन सेलिब्रेट करने के लिए बेहतरीन ऑप्शन है. यहां नेचर की खूबसूरती कमाल की है और क्वालिटी टाइम बिताना तो सबसे शानदार माना जाता है.
लोनावला: मुंबई के नजदीक लोनावला सबसे फेमस हिल स्टेशन है. यहां वैलेंटाइन डे पर बड़ी संख्या में कपल आते हैं. इस जगह वाटरफॉल, मंदिर और गुफाएं आकर्षण का केंद्र हैं. लोनावला में कई खूबसूरत झरने, झील और पहाड़ियां भी घूमने के लिहाज से काफी बेहतर जगह हैं. कैंपिंग, ट्रेकिंग और एडवेंचर गेम्स के लिए यह स्पॉट स्पेशल माना जाता है. नेचर लवर हैं तो इससे बेहतरीन जगह कोई हो ही नहीं सकती है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -