Valentine Day 2023: बेंगलुरु में हैं और मनाना है प्यार का ये स्पेशल दिन, तो शहर की इन खूबसूरत लोकेशंस पर ले कर जाएं अपनी लेडी लव को
गुट्टाहल्ली पैलेस: वैलेंटाइन डे पर रॉयल्टी की फील लेने के लिए बैंगलोर में गुट्टाहल्ली पैलेस से कोई अच्छी जगह नहीं हो सकती हैं. आप यहां के शाही पैलेस में हरे-भरे बगीचों में घूम सकते हैं. गाड़ी में सवारी का आनंद ले सकते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appरेस्टोरेंट्स : जब बेंगलुरु सिटी की बात होती है तो वहां के रेस्टोरेंट्स को भुलाया नहीं जा सकता. एक से बढ़कर एक खूबसूरत रेस्टोरेंट आ के वेलेंटाइंस डे को और भी ज्यादा स्पेशल बना सकते हैं. आप अपने बजट के हिसाब से शहर के अलग-अलग होटल्स और रेस्टोरेंट्स को चुन सकते हैं.
हॉट एयर बैलून राइड: आपको बता दे हॉट एयर बैलून राइड में आप अपने पार्टनर के साथ शहर का सुंदर व्यू देख सकते हैं. अगर आप अपने पार्टनर को प्रपोज करना चाहते हैं तो ये काफी एडवेंचरस जगह होगी. वैसे हवा में उड़ते हुए अपने पार्टनर के साथ हॉट एयर राइड करना बहुत रोमांटिक रहेगा.
नंदी हिल्स: आप अपने पार्टनर के साथ एक खूबसूरत पल बिताना चाहते हैं तो नंदी हिल्स परफेक्ट जगह है. आप जब नंदी हिल्स पर चढ़ाई करेंगे तो आपको ऐसा लगेगा जैसे बादल आपके पास आ रहे हों. आपको बता दे यहां बहुत सारे कपल्स सनसेट देखने आते हैं.
लाल बाग बॉटनिकल गार्डन: वैलेंटाइन को खूबसूरत बनाने की चाहत रखने वाले कपल्स के लिए लाल बाग बॉटनिकल गार्डन काफी रोमांटिक जगह है. यह एक हरा भरा और रंग बिरंगे फूलों वाला गार्डन है. इस बगीचे के अंदर एक झील भी है जो काफी ज्यादा अच्छी वाइब देती है. आप यहां अपने पार्टनर के साथ अच्छी अच्छी फोटोज ले सकते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -