मानसून में इन पांच जगहों पर घूमने जरूर जाएं, दिल खुशी से झूम उठेगा
महाबलेश्वर (महाराष्ट्र): महाबलेश्वर एक सुंदर हिल स्टेशन है जो अपने हरे-भरे जंगलों और खूबसूरत घाटियों के लिए मशहूर है. मानसून में यहां की हरियाली और ताजगी देखने लायक होती है. वेन्ना लेक पर नाव की सवारी और पॉइंट्स पर से धुंध में लिपटे नजारे बहुत आनंद देते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकूर्ग (कर्नाटक): कूर्ग, जिसे 'भारत का स्कॉटलैंड' भी कहा जाता है, मानसून में और भी खूबसूरत हो जाता है. कॉफी के बागान, घने जंगल और झरने इस जगह को और सुंदर बनाते हैं. यहां के एबी फॉल्स और मंडलपट्टी व्यू पॉइंट जरूर देखें.
मेघालय: मेघालय का मतलब है 'बादलों का निवास'. यह जगह मानसून में बेहद सुंदर होती है. चेरापूंजी और मौसिनराम, जो दुनिया के सबसे ज्यादा बारिश वाले स्थानों में गिने जाते हैं, यहां स्थित हैं. यहां के झरने और गुफाएं देखने लायक हैं.
मुन्नार (केरल): मुन्नार हरे-भरे चाय बागानों, पहाड़ियों और घाटियों के लिए प्रसिद्ध है. मानसून में यहां की खूबसूरती कई गुना बढ़ जाती है. एराविकुलम नेशनल पार्क और अट्टुकल वॉटरफॉल्स जरूर देखें.
ऊटी (तमिलनाडु): ऊटी दक्षिण भारत का एक प्रमुख हिल स्टेशन है. मानसून में यहां का मौसम बहुत सुहाना हो जाता है और चारों ओर हरियाली फैल जाती है. बोटैनिकल गार्डन, ऊटी लेक और डोड्डाबेट्टा पीक पर घूमने का मजा लें.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -