इस साल के वैलेंटाइन डे को बनाना है खास, जल्द ही प्लान करें ये रोमांटिक ट्रिप
उदयपुर झीलों की नगरी के रूप में प्रसिद्ध है. उदयपुर में शानदार बाजार, शाही महल, किला, कैफे और चमकती हुई झील है. ये भारत का सबसे रोमैंटिक स्थानों में से एक है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदार्जिलिंग कपल्स की पसंददीदा जगह है. यह एक शानदार स्थान है जहां आप प्राचीन चाय बाग, शानदार पहाड़, टाइगर हिल, माउंट कंचनजंगा का आनंद ले सकते हैं.
इस वैलेंटाइन्स डे आप गोवा की यात्रा का प्लान बना सकते हैं. आप अपने पार्टनर के साथ गोवा में समय बिता सकते हैं. आप तारों की चमक में कैंडललाइट डिनर का प्लान कर सकते हैं.
आप महाराष्ट्र के पेंच में हॉट एयर बैलून राइड के लिए जा सकते हैं.इस वैलेंटाइन्स डे अपने पार्टनर के साथ आसमान के बीच समय बिताएं.हॉट एयर बैलून राइड और पैरामोटरिंग की कीमत 1500 से 2500 रुपये है.
आप इस साल के वैलेंटाइन्स डे को यादगार बनाने के लिए अंडमान के नीले पानी का मजा ले सकते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -