डलहौजी में बिताना है 2 से 3 दिन की छुट्टियां, ऐसे करें प्लान नहीं होगा ज्यादा खर्च
डलहौज़ी से सिर्फ 1 किलोमीटर की दूरी पर खजियार है, जिसे भारत का मिनी स्विट्जरलैंड कहा जाता है.यहां विशाल हरित घास के बगीचे हैं जो बहुत ही सुंदर दृश्य प्रदान करते हैं. लोग दूर-दूर से इन घास क्षेत्रों को देखने के लिए यहां आते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appयदि आप फोटोग्राफी के शौकीन हैं, तो खजियार में आपको अनगिनत मौके मिलेंगे अद्वितीय फोटोज क्लिक करने के लिए.यहां आप शांति और शांति का आनंद लेने के लिए बैठ सकते हैं और प्राकृतिक सौंदर्य से घिरे हुए इस स्थान का आनंद ले सकते हैं.
कलाटोप खजियार सैंक्चुआरी घने जंगलों से घिरी हुई है. यहां से आप ऊचे बर्फ से ढके पहाड़ भी देख सकते हैं. यहां आपको अनेक प्रकार के जानवर और पक्षियों को देखने मिलेगा.यहां से कुछ किलोमीटर की दूरी पर चम्बा डैम है. आप यहां आकर इसे भी देख सकते हैं.
डैनकंड पीक डलहौज़ी से सिर्फ 10 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. इस स्थान पर आने का अवसर न छोड़ें, क्योंकि यहां पहुंचने के लिए आपको ट्रेकिंग करना होगा. यहां आपको कई सुंदर दृश्य दिखाई देंगे.डैनकंड पीक हैमीरिल में स्थित सबसे ऊची चोटी है.
डलहौज़ी में आकर आप झरना भी देख सकते हैं. सतधारा झरना सिर्फ 1 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है.सतधारा, जैसा कि नाम से पता चलता है, इसे सात धाराओं के कारण कहा जाता है. यहां आकर आप भी भीड़-भाड़ से दूर, शोर-शराबे से दूर कुछ पल शान्ति से बिता सकते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -