एक्सप्लोरर
सोलो ट्रैवल करना चाहती हैं? जानें आपके लिए कौन सी जगह बेस्ट है
अगर आप अकेले सोलो ट्रैवलर्स करना चाहती हैं और सोच रही हैं कि कौन सी जगह सबसे मजेदार होगी, तो यहां जानिए

अगर आप सोलो ट्रैवल करना चाहती हैं और सेफ और खूबसूरत जगहों की तलाश में हैं, तो यह खबर आपके लिए है. यहां हम आपको बेहतरीन जगहों के बारे में बता रहे हैं जो सोलो ट्रैवलिंग के लिए सेफ और शानदार हैं.
1/5

केरल : यहां के बैकवाटर्स, हरे-भरे पेड़, और सुंदर बीच आपको सुकून देंगे. आप यहां आयुर्वेदिक मसाज का आनंद ले सकती हैं और हाउसबोट में ठहर सकती हैं. केरल की संस्कृति और लोग बेहद मेहमाननवाज हैं, जिससे आपको अकेलापन महसूस नहीं होगा.
2/5

शिलांग, मेघालय : शिलांग को 'पूर्व का स्कॉटलैंड' कहा जाता है. यहां का प्राकृतिक सौंदर्य और ठंडी हवा आपके मन को शांति देता है. आप यहां के झरनों और गुफाओं की सैर कर सकती हैं. शिलांग का म्यूजिक सीन भी बहुत प्रसिद्ध है, जिससे आपका सफर और भी रोचक बन जाएगा.
3/5

मेघालय छमेघालय अपने घने जंगलों, ऊँचे पहाड़ों, और साफ-सुथरे गांवों के लिए जाना जाता है. यहां के जीवित जड़ पुल (लिविंग रूट ब्रिज) और मावलिननोंग गांव, जो एशिया का सबसे साफ गांव है, देखने लायक हैं. यहां की शांति और हरियाली आपको एक अलग ही दुनिया में ले जाएगी.
4/5

गोवा : गोवा सोलो ट्रैवलर्स के लिए एक परफेक्ट डेस्टिनेशन है. यहां के समुद्र तट, कैफे, और नाइटलाइफ आपको कभी बोर नहीं होने देंगे. गोवा में आप पानी की कई एक्टिविटी का भी आनंद ले सकती हैं.
5/5

खजियार : खजियार को 'भारत का मिनी स्विट्जरलैंड' कहा जाता है. यह सुंदर हरी-भरी वादियों, झीलों और पहाड़ों से घिरा है. खजियार में ट्रेकिंग, पैराग्लाइडिंग और हॉर्स राइडिंग जैसी गतिविधियां का आनंद लिया जा सकता है. यह सोलो ट्रैवल के लिए एकदम सही और सुरक्षित जगह है.
Published at : 04 Jun 2024 06:52 AM (IST)
Tags :
Travelऔर देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
दिल्ली NCR
साउथ सिनेमा
इंडिया
Advertisement


दानिश अलीलोकसभा के पूर्व सांसद
Opinion