सोलो ट्रैवल करना चाहती हैं? जानें आपके लिए कौन सी जगह बेस्ट है
केरल : यहां के बैकवाटर्स, हरे-भरे पेड़, और सुंदर बीच आपको सुकून देंगे. आप यहां आयुर्वेदिक मसाज का आनंद ले सकती हैं और हाउसबोट में ठहर सकती हैं. केरल की संस्कृति और लोग बेहद मेहमाननवाज हैं, जिससे आपको अकेलापन महसूस नहीं होगा.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appशिलांग, मेघालय : शिलांग को 'पूर्व का स्कॉटलैंड' कहा जाता है. यहां का प्राकृतिक सौंदर्य और ठंडी हवा आपके मन को शांति देता है. आप यहां के झरनों और गुफाओं की सैर कर सकती हैं. शिलांग का म्यूजिक सीन भी बहुत प्रसिद्ध है, जिससे आपका सफर और भी रोचक बन जाएगा.
मेघालय छमेघालय अपने घने जंगलों, ऊँचे पहाड़ों, और साफ-सुथरे गांवों के लिए जाना जाता है. यहां के जीवित जड़ पुल (लिविंग रूट ब्रिज) और मावलिननोंग गांव, जो एशिया का सबसे साफ गांव है, देखने लायक हैं. यहां की शांति और हरियाली आपको एक अलग ही दुनिया में ले जाएगी.
गोवा : गोवा सोलो ट्रैवलर्स के लिए एक परफेक्ट डेस्टिनेशन है. यहां के समुद्र तट, कैफे, और नाइटलाइफ आपको कभी बोर नहीं होने देंगे. गोवा में आप पानी की कई एक्टिविटी का भी आनंद ले सकती हैं.
खजियार : खजियार को 'भारत का मिनी स्विट्जरलैंड' कहा जाता है. यह सुंदर हरी-भरी वादियों, झीलों और पहाड़ों से घिरा है. खजियार में ट्रेकिंग, पैराग्लाइडिंग और हॉर्स राइडिंग जैसी गतिविधियां का आनंद लिया जा सकता है. यह सोलो ट्रैवल के लिए एकदम सही और सुरक्षित जगह है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -