मध्य प्रदेश के इन वॉटरफॉल्स में आ जाएगा दिल, और भी रोमांटिक बन जाएगी ट्रिप
गाथा भारत का 36वां सबसे ऊंचा जलप्रपात है और खजुराहो के सबसे प्रसिद्ध आकर्षणों में से एक है. यह जलप्रपात विंध्याचल पर्वत श्रृंग का हिस्सा है और यहां बरसात के मौसम में दृश्य और भी सुंदर हो जाता है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइंदौर से केवल 35 किलोमीटर की दूरी पर स्थित यह पातालपानी वॉटरफॉल्स एक बहुत ही शानदार पर्यटन स्थल है, जो दुनियाभर के यात्रीगण को आकर्षित करता है.
मध्य प्रदेश का सबसे प्रसिद्ध जलप्रपात धुआंधार वॉटरफॉल्स जबलपुर में है. इसे स्मोक कास्केड भी कहा जाता है. यहां नर्मदा नदी के पानी की झील रेनबो बैकग्राउंड गिरते हुए स्मोकी फॉल के साथ बहुत खूबसूरत दृश्य बनता है.
केवटी फॉल्स मध्य प्रदेश के बहुत सारे प्रसिद्ध जलप्रपातों में से एक है ये रीवा में स्थित है. यह जलप्रपात भारत में 24वें सबसे ऊचा जलप्रपात है. यह रीवा से 46 किलोमीटर की दूरी पर है. इसके पास आपको इसके आस-पास कई मंदिर देखने को मिलते हैं.
पचमढ़ी के सबसे प्रसिद्ध जलप्रपातों में से एक बी वॉटर फॉल का सूर्यास्त के समय सबसे खूबसूरत दृश्य देखने को मिलता है. इस स्थान का महाभारत के साथ ऐतिहासिक संबंध है. पुराण के अनुसार, पांडव अपने वनवास के दौरान इन पहाड़ियों में विराजमान थे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -