एक्सप्लोरर
Welcome 2022: दिल्ली में नये साल का जश्न रहेगा फिका, ओमिक्रोन के बढ़ते केस को देखते हुए लगी कई पाबंदियां
![](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/29/66a3780ddca11dee742928cf59a4d239_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
दिल्ली में नये साल का जश्न रहेगा फिका
1/6
![New Year 2022 Restrictions in Delhi: नये साल की शुरुआत (New Year 2022) में अब कुछ ही दिन बचे हैं. ऐसे में देशभर में लोगों के मन में नये साल को लेकर बहुत उत्साह है. लेकिन, दिल्ली में ओमिक्रोन संक्रमण के बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए नये साल से पहले की तरह की पाबंदियां लगाई जा रही है. इससे न्यू ईयर सेलिब्रेशन फिका हो जाएगा. इसे आप मिनी लॉकडाउन (Mini Lockdown) या फिर सेमी लॉकडाउन (Semi Lockdown) भी कह सकते हैं. राजधानी क्षेत्र को अब येलो अलर्ट जारी (Yellow Alert) में रख दिया गया है. तो चलिए हम आपको बताते है कि नये साल से पहले क्या खुलेगा और क्या बंद रहेगा. (PC: Freepik)](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/29/bfc1289c33c2a7d5b446d1a1fcf43242d2029.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
New Year 2022 Restrictions in Delhi: नये साल की शुरुआत (New Year 2022) में अब कुछ ही दिन बचे हैं. ऐसे में देशभर में लोगों के मन में नये साल को लेकर बहुत उत्साह है. लेकिन, दिल्ली में ओमिक्रोन संक्रमण के बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए नये साल से पहले की तरह की पाबंदियां लगाई जा रही है. इससे न्यू ईयर सेलिब्रेशन फिका हो जाएगा. इसे आप मिनी लॉकडाउन (Mini Lockdown) या फिर सेमी लॉकडाउन (Semi Lockdown) भी कह सकते हैं. राजधानी क्षेत्र को अब येलो अलर्ट जारी (Yellow Alert) में रख दिया गया है. तो चलिए हम आपको बताते है कि नये साल से पहले क्या खुलेगा और क्या बंद रहेगा. (PC: Freepik)
2/6
![नाइट कर्फ्यू- पिछले कुछ दिनों में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हैं दिल्ली सरकार ने राजधानी में 27 दिसंबर 2021 से नाइट कर्फ्यू लगाने का ऐलान कर दिया है. यह नाइट कर्फ्यू रात 11 बजे से शुरू होकर सुबह 5 बजे तक रहेगा. इसमें भोजन, सब्जी, डेयरी और आवश्यक सेवाओं की छूट रहेगी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/29/3ec3ee81b2be621917fe97540d48f5cf7d1c7.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
नाइट कर्फ्यू- पिछले कुछ दिनों में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हैं दिल्ली सरकार ने राजधानी में 27 दिसंबर 2021 से नाइट कर्फ्यू लगाने का ऐलान कर दिया है. यह नाइट कर्फ्यू रात 11 बजे से शुरू होकर सुबह 5 बजे तक रहेगा. इसमें भोजन, सब्जी, डेयरी और आवश्यक सेवाओं की छूट रहेगी.
3/6
![मॉल- आपको बता दें दिल्ली में मॉल सुबह 10 बजे से रात 8 बजे तक ही खुले रहेंगे. मॉल और दुकानें ऑड-ईवन की तर्ज पर खुलेंगे. (PC: Freepik)](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/29/ef29b8fb51609d740e1a67e7ba3c59533aa88.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
मॉल- आपको बता दें दिल्ली में मॉल सुबह 10 बजे से रात 8 बजे तक ही खुले रहेंगे. मॉल और दुकानें ऑड-ईवन की तर्ज पर खुलेंगे. (PC: Freepik)
4/6
![मेट्रो और बसें-दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए मॉल और बसे 50 प्रतिशत यात्रियों के साथ ही चलेंगी. इसके साथ ऑटो, ई-रिक्शा, टैक्सी में सिर्फ 2 यात्री सफर करेंगे.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/29/4cb79d7b2a573121d21e0750f2a2552cedbc6.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
मेट्रो और बसें-दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए मॉल और बसे 50 प्रतिशत यात्रियों के साथ ही चलेंगी. इसके साथ ऑटो, ई-रिक्शा, टैक्सी में सिर्फ 2 यात्री सफर करेंगे.
5/6
![रेस्टोरेंट-दिल्ली में रेस्टोरेंट पर भी पाबंदी लगाई गई है. यह केवल 50 प्रतिशत क्षमता तक ही लोगों को बिठा सकेंगे. इसके साथ ही यह सुबह 8 बजे से 10 बजे तक खुले रहेंगे. (PC: Freepik)](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/29/53da2fce4640451445994456ebe3a03d9f92d.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
रेस्टोरेंट-दिल्ली में रेस्टोरेंट पर भी पाबंदी लगाई गई है. यह केवल 50 प्रतिशत क्षमता तक ही लोगों को बिठा सकेंगे. इसके साथ ही यह सुबह 8 बजे से 10 बजे तक खुले रहेंगे. (PC: Freepik)
6/6
![सार्वजनिक जगह पर न्यू ईयर सेलिब्रेशन-आपको बता दें कि दिल्ली में इस साल कोरोना को देखते हुए न्यू ईयर सेलिब्रेशन बैन है. इसके साथ ही दिल्ली की बाजारों में नो मास्क नो एंट्री का नियम लागू किया गया है. इसके साथ ही शहर के सारे पब को भा बंद करने के आदेश दिए गए है. (PC: Freepik)](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/29/a0e451b53da3a8eacc50ea3f2681d4b8c0419.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
सार्वजनिक जगह पर न्यू ईयर सेलिब्रेशन-आपको बता दें कि दिल्ली में इस साल कोरोना को देखते हुए न्यू ईयर सेलिब्रेशन बैन है. इसके साथ ही दिल्ली की बाजारों में नो मास्क नो एंट्री का नियम लागू किया गया है. इसके साथ ही शहर के सारे पब को भा बंद करने के आदेश दिए गए है. (PC: Freepik)
Published at : 29 Dec 2021 09:35 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
बिजनेस
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)