एक्सप्लोरर
World Tourism Day 2023: भारत में टूरिज्म के लिए बेहद नायाब हैं ये जगहें, यहां जाकर मिलेगा दिल को गजब का सुकून
लाइफ में तनाव बहुत सारे हैं. ऐसे ही तनावों को कम करने के लिए घूमने फिरने को एक बेस्ट रेमेडी कहा गया है.आपको भारत के कुछ बेस्ट टूरिज्म के बारे में बता रहे हैं जिन्हें जन्नत कहा जाता है.
![लाइफ में तनाव बहुत सारे हैं. ऐसे ही तनावों को कम करने के लिए घूमने फिरने को एक बेस्ट रेमेडी कहा गया है.आपको भारत के कुछ बेस्ट टूरिज्म के बारे में बता रहे हैं जिन्हें जन्नत कहा जाता है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/27/566b91e844e8f68f7600c938f7c512d11695811518830506_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
वर्ल्ड टूरिज्म डे पर घूमें यह खूबसूरत डेस्टिनेशंस
1/6
![दुनिया में प्रोफेशनल और पर्सनल किस्म के तनाव बहुत सारे हैं. ऐसे ही तनावों को कम करने के लिए घूमने फिरने को एक बेस्ट रेमेडी कहा गया है. घूमना फिरना ना केवल सेहत बल्कि दिमाग और दिल के लिए भी बहुत अच्छा है. ऐसे में जब 27 सितंबर को दुनिया भर में विश्व पर्यटन दिवस (World Tourism Day 2023)मनाया जा रहा है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/27/67e23022d46cb61bfb4871b9bf8cf3ce68be7.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
दुनिया में प्रोफेशनल और पर्सनल किस्म के तनाव बहुत सारे हैं. ऐसे ही तनावों को कम करने के लिए घूमने फिरने को एक बेस्ट रेमेडी कहा गया है. घूमना फिरना ना केवल सेहत बल्कि दिमाग और दिल के लिए भी बहुत अच्छा है. ऐसे में जब 27 सितंबर को दुनिया भर में विश्व पर्यटन दिवस (World Tourism Day 2023)मनाया जा रहा है.
2/6
![वर्ल्ड टूरिज्म डे पर हम आपको भारत के कुछ बेस्ट टूरिज्म के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें जन्नत कहा जाता है. ये टूरिस्ट प्लेस आपके कामकाज की थकान को उतारने के साथ साथ आपकी रूह की भी रिफ्रेश कर देंगे.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/27/7890dbe483a4920c40dc5806bd6acf3a0749e.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
वर्ल्ड टूरिज्म डे पर हम आपको भारत के कुछ बेस्ट टूरिज्म के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें जन्नत कहा जाता है. ये टूरिस्ट प्लेस आपके कामकाज की थकान को उतारने के साथ साथ आपकी रूह की भी रिफ्रेश कर देंगे.
3/6
![देशभर में कई ऐसे खूबसूरत डेस्टिनेशन हैं जहां जाने के बाद वहां से लौटने का आपका मन नहीं करेगा. आप चाहे तो गोवा, मनाली, देहरादून, केरला या उत्तराखंड की वादियों में भी पर्यटन का लुत्फ़ उठा सकते हैं](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/27/a8fea2fb8008b064e164f91005075602b47e3.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
देशभर में कई ऐसे खूबसूरत डेस्टिनेशन हैं जहां जाने के बाद वहां से लौटने का आपका मन नहीं करेगा. आप चाहे तो गोवा, मनाली, देहरादून, केरला या उत्तराखंड की वादियों में भी पर्यटन का लुत्फ़ उठा सकते हैं
4/6
![स्पीति वैली : लद्दाख की स्पीति वैली बर्फ के दीवानों के लिए जन्नत सरीखी है. यहां की प्राकृतिक सुंदरता को देखना है तो आप कार राइड या बाइक राइड के जरिए इस वेकेशन को शानदार बना सकते हैं. यहां बर्फीले नजारे तो हैं ही, इसके अलावा प्राचीन मठ भी आपको मंत्रमुग्ध कर देंगे.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/27/0a5553065d7a473969c3b71e0f67ed599e03e.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
स्पीति वैली : लद्दाख की स्पीति वैली बर्फ के दीवानों के लिए जन्नत सरीखी है. यहां की प्राकृतिक सुंदरता को देखना है तो आप कार राइड या बाइक राइड के जरिए इस वेकेशन को शानदार बना सकते हैं. यहां बर्फीले नजारे तो हैं ही, इसके अलावा प्राचीन मठ भी आपको मंत्रमुग्ध कर देंगे.
5/6
![ऊटी: साउथ इंडिया में यूं तो बहुत सारे डेस्टिनेशन है लेकिन ऊटी की बात ही अलग है.अपनी हरियाली और पर्वतीय सुंदरता के लिए मशहूर शांत ऊटी आपका मन मोह लेगा. ऊटी में घूमने के लिए कलहट्टी फॉल काफी खूबसूरत है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/27/73924df43ebcab0b6e91a8a66e6128ca3af22.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
ऊटी: साउथ इंडिया में यूं तो बहुत सारे डेस्टिनेशन है लेकिन ऊटी की बात ही अलग है.अपनी हरियाली और पर्वतीय सुंदरता के लिए मशहूर शांत ऊटी आपका मन मोह लेगा. ऊटी में घूमने के लिए कलहट्टी फॉल काफी खूबसूरत है.
6/6
![उदयपुर : राजस्थान का उदयपुर शहर राजस्थान की जान कहा जाता है. ये शहर देशी औऱ विदेशी पर्यटकों लिए एक कंपलीट पैकेज है क्योंकि यहां खूबसूरत झीलें, महल हवेलियां और ढेर सारा स्वादिष्ट खाना लोगों को अपनी ओर खींचता है. सिटी पैलेस, सज्जनगढ़ पैलेस जैसे महल अपनी रॉयल भव्यता के लिए मशहूर हैं. दिन में महलों का नजारा देखने के बाद आप शाम को यहां खूबसूरत झीलों की सैर कर सकते हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/27/5a8b006c307002f34161525a7de89431c158b.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
उदयपुर : राजस्थान का उदयपुर शहर राजस्थान की जान कहा जाता है. ये शहर देशी औऱ विदेशी पर्यटकों लिए एक कंपलीट पैकेज है क्योंकि यहां खूबसूरत झीलें, महल हवेलियां और ढेर सारा स्वादिष्ट खाना लोगों को अपनी ओर खींचता है. सिटी पैलेस, सज्जनगढ़ पैलेस जैसे महल अपनी रॉयल भव्यता के लिए मशहूर हैं. दिन में महलों का नजारा देखने के बाद आप शाम को यहां खूबसूरत झीलों की सैर कर सकते हैं.
Published at : 27 Sep 2023 04:15 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
बिहार
इंडिया
आईपीएल
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)