World Tourism Day 2023: भारत में टूरिज्म के लिए बेहद नायाब हैं ये जगहें, यहां जाकर मिलेगा दिल को गजब का सुकून
दुनिया में प्रोफेशनल और पर्सनल किस्म के तनाव बहुत सारे हैं. ऐसे ही तनावों को कम करने के लिए घूमने फिरने को एक बेस्ट रेमेडी कहा गया है. घूमना फिरना ना केवल सेहत बल्कि दिमाग और दिल के लिए भी बहुत अच्छा है. ऐसे में जब 27 सितंबर को दुनिया भर में विश्व पर्यटन दिवस (World Tourism Day 2023)मनाया जा रहा है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appवर्ल्ड टूरिज्म डे पर हम आपको भारत के कुछ बेस्ट टूरिज्म के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें जन्नत कहा जाता है. ये टूरिस्ट प्लेस आपके कामकाज की थकान को उतारने के साथ साथ आपकी रूह की भी रिफ्रेश कर देंगे.
देशभर में कई ऐसे खूबसूरत डेस्टिनेशन हैं जहां जाने के बाद वहां से लौटने का आपका मन नहीं करेगा. आप चाहे तो गोवा, मनाली, देहरादून, केरला या उत्तराखंड की वादियों में भी पर्यटन का लुत्फ़ उठा सकते हैं
स्पीति वैली : लद्दाख की स्पीति वैली बर्फ के दीवानों के लिए जन्नत सरीखी है. यहां की प्राकृतिक सुंदरता को देखना है तो आप कार राइड या बाइक राइड के जरिए इस वेकेशन को शानदार बना सकते हैं. यहां बर्फीले नजारे तो हैं ही, इसके अलावा प्राचीन मठ भी आपको मंत्रमुग्ध कर देंगे.
ऊटी: साउथ इंडिया में यूं तो बहुत सारे डेस्टिनेशन है लेकिन ऊटी की बात ही अलग है.अपनी हरियाली और पर्वतीय सुंदरता के लिए मशहूर शांत ऊटी आपका मन मोह लेगा. ऊटी में घूमने के लिए कलहट्टी फॉल काफी खूबसूरत है.
उदयपुर : राजस्थान का उदयपुर शहर राजस्थान की जान कहा जाता है. ये शहर देशी औऱ विदेशी पर्यटकों लिए एक कंपलीट पैकेज है क्योंकि यहां खूबसूरत झीलें, महल हवेलियां और ढेर सारा स्वादिष्ट खाना लोगों को अपनी ओर खींचता है. सिटी पैलेस, सज्जनगढ़ पैलेस जैसे महल अपनी रॉयल भव्यता के लिए मशहूर हैं. दिन में महलों का नजारा देखने के बाद आप शाम को यहां खूबसूरत झीलों की सैर कर सकते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -