एक्सप्लोरर
Travel Tips: उत्तराखंड के इस पहाड़ से कर सकते हैं चारों धाम के दर्शन, देख लीजिए यहां पहुंचने का रास्ता
Char Dham Yatra Tips: जाम की वजह से चारधाम यात्रा नहीं कर पा रहे हैं तो उत्तराखंड की इस पहाड़ी से चारों धाम के एक साथ दर्शन कर सकते हैं. आइए जानते हैं इसके बारे में
![Char Dham Yatra Tips: जाम की वजह से चारधाम यात्रा नहीं कर पा रहे हैं तो उत्तराखंड की इस पहाड़ी से चारों धाम के एक साथ दर्शन कर सकते हैं. आइए जानते हैं इसके बारे में](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/28/a1ec79e389293000a851d4f4f199386b1716903949947247_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
उत्तराखंड के इस पहाड़ से आप चारों धाम के दर्शन कर सकते हैं. यह जगह न केवल धार्मिक दृष्टि से महत्वपूर्ण है, बल्कि यहां की प्राकृतिक सुंदरता भी मनमोहक है. आज हम आपको बताएंगे कि इस खास पहाड़ तक कैसे पहुंचा जा सकता है और वहां पहुंचकर किन-किन धामों के दर्शन किए जा सकते हैं.
1/6
![चारधाम की यात्रा इस वक्त चरम पर है. हर कोई इस यात्रा को करना चाहता है, लेकिन जाम और यात्रा के दौरान आ रही दिक्कतों की वजह से हिम्मत नहीं कर पा रहा है. ऐसे में हम आपको उस पहाड़ के बारे में बता रहे हैं, जहां खड़े होकर चारों धाम के दर्शन हो सकते हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/28/4284f2813b6d8cb4e746bccc1710d06b65660.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
चारधाम की यात्रा इस वक्त चरम पर है. हर कोई इस यात्रा को करना चाहता है, लेकिन जाम और यात्रा के दौरान आ रही दिक्कतों की वजह से हिम्मत नहीं कर पा रहा है. ऐसे में हम आपको उस पहाड़ के बारे में बता रहे हैं, जहां खड़े होकर चारों धाम के दर्शन हो सकते हैं.
2/6
![उत्तराखंड में एक छोटा-सा हिल स्टेशन धनौलटी है. धनौलटी से करीब आठ-नौ किलोमीटर दूर सुरकुट पर्वत है. यहां आप पैदल भी जा सकते हैं. इसके अलावा ट्रॉली भी बुक कर सकते हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/28/cf782d56d70b9f21d407875d9957b2b82fb7d.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
उत्तराखंड में एक छोटा-सा हिल स्टेशन धनौलटी है. धनौलटी से करीब आठ-नौ किलोमीटर दूर सुरकुट पर्वत है. यहां आप पैदल भी जा सकते हैं. इसके अलावा ट्रॉली भी बुक कर सकते हैं.
3/6
![इस पर्वत की चोटी पर सुरकंडा देवी का मंदिर भी है, जो 51 शक्तिपीठों में से एक है. बता दें कि इस मंदिर में प्रसाद के रूप में टेक्सस बकाटा नाम के पेड़ की पत्तियां दी जाती हैं, जो ब्रोंकाइटिस और अस्थमा आदि बीमारियों के इलाज में बेहद काम आती हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/28/e2ec1d23b80bb0eeb4bb1b86ab4b7a9d40e7f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इस पर्वत की चोटी पर सुरकंडा देवी का मंदिर भी है, जो 51 शक्तिपीठों में से एक है. बता दें कि इस मंदिर में प्रसाद के रूप में टेक्सस बकाटा नाम के पेड़ की पत्तियां दी जाती हैं, जो ब्रोंकाइटिस और अस्थमा आदि बीमारियों के इलाज में बेहद काम आती हैं.
4/6
![गौर करने वाली बात यह है कि सुरकुट पर्वत करीब 27 से 30 हजार फीट की ऊंचा है, जिसकी वजह से यहां लगभग हर वक्त कोहरा रहता है. वहीं, सर्दियों में बर्फ भी पड़ती है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/28/1abbabf5ca011845a08105dcc03be92834c76.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
गौर करने वाली बात यह है कि सुरकुट पर्वत करीब 27 से 30 हजार फीट की ऊंचा है, जिसकी वजह से यहां लगभग हर वक्त कोहरा रहता है. वहीं, सर्दियों में बर्फ भी पड़ती है.
5/6
![बता दें कि सुरकुट पर्वत से ही आप चारों धाम यानी केदारनाथ, बद्रीनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री के हिम शिखर यानी उनकी पहाड़ियों के दर्शन कर सकते हैं. इन चारों तीर्थस्थलों की पहाड़ियां सुरकुट पर्वत से एकदम साफ नजर आती हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/28/b203ff3773b1ced31d65b56719f1d6356ae90.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बता दें कि सुरकुट पर्वत से ही आप चारों धाम यानी केदारनाथ, बद्रीनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री के हिम शिखर यानी उनकी पहाड़ियों के दर्शन कर सकते हैं. इन चारों तीर्थस्थलों की पहाड़ियां सुरकुट पर्वत से एकदम साफ नजर आती हैं.
6/6
![सुरकुट पर्वत पर जाने के लिए आपको धनौलटी आना होगा, जिसके लिए आपको दिल्ली से देहरादून की बस पकड़नी होगी. इसके बाद देहरादून से धनौलटी की बस मिल जाएगी. बता दें कि धनौलटी टूरिस्ट पॉइंट के रूप में भी काफी मशहूर है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/28/3efa944c65b6d31edf1000e3b88c42067b0da.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
सुरकुट पर्वत पर जाने के लिए आपको धनौलटी आना होगा, जिसके लिए आपको दिल्ली से देहरादून की बस पकड़नी होगी. इसके बाद देहरादून से धनौलटी की बस मिल जाएगी. बता दें कि धनौलटी टूरिस्ट पॉइंट के रूप में भी काफी मशहूर है.
Published at : 28 May 2024 07:13 PM (IST)
Tags :
Travel Tipsऔर देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
बॉलीवुड
दिल्ली NCR
बॉलीवुड
बिजनेस
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)
अनिल चमड़ियावरिष्ठ पत्रकार
Opinion: 'आस्था, भावुकता और चेतना शून्य...', आखिर भारत में ही क्यों होती सबसे ज्यादा भगदड़ की घटनाएं
Opinion