दुल्हा बनने जा रहें हैं तो ट्राय करें ये ट्रेंडी ज्वेलरी, दिखेंगे खास
आजकल की शादियों में, लड़कों के फैशन में एक नया चलन देखने को मिल रहा है. राजा-महाराजाओं जैसे भव्य हारों का. यह ट्रेंड न सिर्फ उन्हें एक रॉयल लुक दे रहा है, बल्कि उनकी पर्सनालिटी में एक अलग ही चार्म भी जोड़ रहा है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइस तरह की ज्वेलरी की डिमांड में हाल के समय में जबरदस्त बढ़ोतरी हुई है, और यह हर उम्र के लोगों के बीच पसंद की जा रही है. इन ज्वेलरी पर कीमती पत्थर और कुंदन का काम होता है.
क्यूबन डिजाइन आजकल लड़कों के बीच क्यूबन डिजाइन की चेन बहुत फैशन में है. ये मोटी और चमकदार चेन होती हैं, जो पहनने वाले को स्टाइलिश दिखाती हैं. चाहे जींस हो या शेरवानी, ये चेन हर पोशाक के साथ अच्छी लगती हैं.
प्लैटिनम वाइट गोल्ड ज्वेलरी शादियों में लड़कों को प्लैटिनम और वाइट गोल्ड की ज्वेलरी बहुत भा रही है. ये सफेद धातु की चीजें, जैसे कि चेन और अंगूठी, न केवल मजबूत होती हैं, बल्कि दिखने में भी बढ़िया लगती हैं.
कुंदन और मोती की मालाएं : शादी के दिन, लड़के भी चाहते हैं कि वे खास दिखें और इसलिए वे कुंदन और मोती की मालाओं को चुन रहे हैं. कुंदन की सजावट, जो कि एक पुरानी भारतीय कला है, उनके कपड़ों पर खूब जचती है और उन्हें राजा जैसा लुक देती है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -