एक्सप्लोरर
फेस्टिव सीज़न में पाना है बिल्कुल पार्लर जैसा ग्लो तो पीना शुरू कर दें चुकंदर और आंवले का रस, आ जाएगा चांद सा निखार
शादियों के सीजन में अगर आपको भी चमकदार, सॉफ्ट और ग्लोइंग स्किन चाहिए तो चुकंदर और आंवले के जूस को यूज कर सकते हैं. इससे स्किन रेडिएंट होगी और सब जगह आप ही आप नजर आएंगे.

इस जूस को पीने से मिलेगा इंस्टेंट ग्लो
1/7

शादियों का सीजन शुरू होने जा रहा है और ऐसे में हर कोई सुंदर, जवां और निखरा चेहरा चाहता है. ऐसे में स्किन को ग्लो देने के लिए लोग तरह तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट इस्तेमाल करते हैं. आपको बता दें कि ये ब्यूटी प्रोडक्ट आपके चेहरे पर बाहर से तो निखार ला देंगे लेकिन अंदर की स्किन को पोषण नहीं दे सकते.
2/7

ऐसे में अगर स्किन को ग्लो देने के साथ साथ पोषण भी देना है तो चुकंदर (beetroot)और आंवले (amla for skin)के जूस के जूस का फेशियल आपके लिए फायदेमंद साबित होगा.
3/7

स्किन एक्सपर्ट चेहरे पर निखार लाने के लिए और स्किन को पोषण देने के लिए चुकंदर और आंवले के रस की वकालत करते हैं. दरअसल चुकंदर और आंवले में ढेर सारे एंटीऑक्सीडेंट पाए जाते हैं, ये आपकी स्किन को फ्री रेडिकल्स से होने वाले नुकसान से बचाते हैं और त्वचा को ग्लो देते हैं. इसके साथ साथ आंवले में विटामिन सी पाया जाता है जो त्वचा को सुंदर और चमकदार बनाता है.
4/7

आंवले में पाया जाने वाला विटामिन सी त्वचा को जवां बनाए रखने वाले कोलेजन का उत्पादन बढ़ाता है, इससे त्वचा में लोच बना रहता है और एजिंग के निशान नहीं आते. ऐसे में झुर्रियां, काले धब्बे, त्वचा का लटकना कम हो जाता है.
5/7

इसके रस से झुर्रियां, काले धब्बे, त्वचा का लटकना कम हो जाता है. आंवले के रस से त्वचा का रंग भी साफ होता है और त्वचा निखर जाती है. 5
6/7

आंवले और चुकंदर के रस की मदद से त्वचा को जरूरी हाइड्रेशन यानी नमी मिलती है. आपको बता दें कि रूखी और बेजान त्वचा जल्दी बूढ़ी होती है, जबकि अगर त्वचा को सही नमी मिले तो वो लंबे समय तक जवां और सुंदर बनी रह सकती है. चुकंदर और आंवले के रस के यूज से त्वचा कोमल, निखरी, सॉफ्ट और ग्लोइंग दिखने लगती है.
7/7

चुकंदर में पाए जाने वाले नाइट्रेट त्वचा में ब्लड सर्कुलेशन को तेज करते हैं जिससे त्वचा को ज्यादा ऑक्सीजन और पोषण मिलता है. इससे त्वचा स्वस्थ बनती है और उसे ग्लोइंग बनाए रखने में मदद मिलती है.
Published at : 27 Oct 2023 02:19 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
बिहार
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement


नयन कुमार झाराजनीतिक विश्लेषक
Opinion