Valentine's Day Gifts: वैलेंटाइन-डे पर पार्टनर को दें कुछ ऐसा जो यूजफुल भी हो और प्यारा भी...यहां देखें 6 अमेजिंग गिफ्ट आइडियाज
Headphone: अगर आप पार्टनर से ज्यादा देर तक फोन पर बात करते हैं या ऑफिस में काम के दौरान लंबी बातचीत करनी पड़ती है तो वायरलैस हेडफोन गिफ्ट में दे सकते हैं. वैलेंटाइन-डे पर हेडफोन अच्छा गिफ्ट ऑप्शन माना जाता है. हर उम्र के लोग इसे पसंद करते हैं. स्टाइलिश फोल्डेबल डिजाइन के हेडफोन्स काफी कंफर्टेबल होते हैं और पार्टनर को पसंद आ सकते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppPower Bank: क्या आपका पार्टनर ज्यादातर समय फोन पर ही बिताता है. ऐसे में उसके फोन की बैटरी जल्दी डिसचार्ज होती है. उसे बार-बार परेशान न होना पड़े, इसके लिए आप पावर बैंक तोहफे में दे सकते हैं. कई बार सफर के दौरान भी पावर बैंक का यूज होता है. ऐसे में वैलेंटाइन गिफ्ट में पावर बैंक पाकर आपके पार्टनर के चेहरे पर मुस्कान आ जाएगी.
यूज़फुल फेवरेट कॉस्मेटिक्स का पैक: वैलेंटाइन डे पर आप यह गिफ्ट देकर अपने पार्टनर के चेहरे पर बड़ी सी स्माइल आ सकते हैं. दरअसल आजकल हर कोई अपने फेवरेट कॉस्मेटिक ब्रांड्स का इस्तेमाल करता है. ऐसे में एक यूज़फुल गिफ्ट के तौर पर आप उन्हें उनके फेवरेट ब्यूटी प्रोडक्ट्स का एक पैक बनाकर गिफ्ट कर सकते हैं.
Fitness Membership: आजकल हर कोई हेल्थ कॉन्शियस हो गया है. ज्यादातर लोगों के रूटीन में जिम जाना शामिल है. ऐसे में अगर आपका पार्टनर फिटनेस के प्रति अवेयर hain तो आप उन्हें फिटनेस मेंबरशिप दे सकते हैं. आप चाहें तो उन्हें apne बजट के मुताबिक मंथली या फिर ईयरली मेंबरशिप देकर इस वैलेंटाइन डे खुश कर सकते हैं.
Wireless Buds: हर किसी को म्यूजिक सुनने का शौक होता है. ऐसे में इस वैलेंटाइन आप पार्टनर को वायरलेस बड गिफ्ट में दे सकते हैं. यह सबसे बेस्ट ऑप्शन में से एक माना जाता है. यह डिवाइस 22 घंटे की बैटरी बैकअप के साथ आती है. इसमें इमर्सिव गेम मोड और शानदार साउंड क्वालिटी जैसे फीचर्स मिलते हैं.
Smartwatch: अगर आपका पार्टनर फिटनेस को लेकर काफी कंसर्न रहता है या रहती है तो आप स्मार्टवॉच गिफ्ट कर सकते हैं. 2 से 3 हजार में एक से बढ़कर एक शानदार स्मार्टवॉच आसानी से मिल जाएंगे. यह एक ऐसा तोहफा है, जिसे देखने के बाद पार्टनर खुश हो जाएगा और स्मार्टवाच की मदद से ब्लड प्रेशर, हार्ट रेट, स्टेप काउंट और ब्लड ऑक्सीजन को आसानी से चेक किया जा सकता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -