Valentine Week: आया प्यार का मौसम, जानिए किस तारीख को होता है कौन सा दिन
Valentine Week Celebration: फरवरी के महीने का हर किसी को बेहद बेसब्री से इंतजार रहता है. महीने का एक हफ्ता हर दिन सेलिब्रेशन के साथ गुजरता है. सोमवार से ये हफ्ता शुरू हो रहा है. ऐसे में हम आपके लिए लेकर आए है पूरे हफ्ते का डे वाइज कैलेंडर. आगे की स्लाइड्स में जानिए किस तारीख को मनाया जाता है कौन सा दिन.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App7 फरवरी (रोज डे)- ये हफ्ता शुरू होता है Rose Day के साथ. इस दिन हर कोई अपने चहेते लोगों को गुलाब का फूल देकर स्पेशल फील करता है.
8 फरवरी (प्रपोज डे)- वैलेंटाइन वीक का दूसरा दिन होता है Propose Day. ये दिन खासकर इश्क में डूबे लोगों के लिए होता है. इस दिन तमाम प्यार में दीवाने लोग अपने-अपने पार्टनर को खास तोहफे देकर प्रपोज करते हैं.
9 फरवरी (चॉकलेट डे)- Chocolate Day पर सभी लोग एक दूसरे को चॉक्लेट्स देते हैं. बाजारों में तरह तरह के आकर्षित पैकिंग के साथ इस दिन के लिए चॉकलेट गिफ्ट्स तैयार किए जाते हैं.
10 फरवरी (टैडी डे)- Teddy Day के दिन हर कोई एक दूसके को एक से एक क्यूट टैडी बीयर गिफ्ट करते हैं. इससे रिश्ते में क्यूट बॉन्डिंग बनती है.
11 फरवरी (प्रॉमिस डे)- Promise Day के मौके पर सभी अपने खास जनों के साथ कोई वादा करते हैं और अपने रिश्तों को और ज्यादा मजबूत बनाते हैं.
12 फरवरी (हग डे)- Hug Day के मौके पर लोग अपने प्रिय जनों को गले लगाकर विश करते हैं और खास फिल कराते हैं.
13 फरवरी (किस डे)- Kiss Day पर दोस्त, कपल, भाई-बहन या फिर जिस किसी के साथ भी लोग बेहद क्लोज होते हैं और करीबी फील करते हैं उन्हे किस करते ये दिन बनाते हैं.
14 फरवरी (वैलेंटाइन डे)- हफ्ते है आखिरी दिन होता है Valentine Day. वैलेंटाइन डे पर कपल्स और सभी लोग अपने प्रिय जनों के साथ लंच-डिनर डेट पर फिर खास सेलिब्रेशन करते हैं. इस दिन को कुछ लोग प्यारी सजावट, केक काटकर और गिफ्ट्स और कार्ड्स देकर भी सेलिब्रेट करते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -