Diwali Rangoli Designs: दिवाली पर आसानी से बनाएं रंगोली, बहुत सिंपल हैं ये डिजाइन
Simple Diwali Rangoli Making Tips: त्योहारों पर रंगोली बनाने की परंपरा भारत में काफी पुरानी है. हालांकि कई बार त्योहार पर हम बहुत व्यस्त रहते हैं और समय की कमी होती है. ऐसे में आप इन सबसे सिंपल रंगोली के डिजाइन से अपने घर को सजा सकती हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदिवाली पर रंगोली में सबसे ज्यादा गणेश बनाए जाते हैं. आप पूजा के स्थान पर गणेश की ये सिंपल रंगोली बना सकते हैं. दीपक से सजाने के बाद ये रंगोली बेहद खूसबूरत लगती है.
अगर आपके पास समय की कमी है तो आप फूलों की मदद से फटाफट रंगोली बना सकते हैं. गेंदे के फूल और गुलाब के पत्तों से आप इस रंगोली को तैयार कर सकते हैं.
दिवाली पर दीये वाली रंगोली बनाना चाहते हैं तो ये डिजाइन आपके घर की शोभा बढ़ा देगी. आप इसे किसी कोने में बना सकते हैं. ये देखने में बहुत खूबसूरत लगती है.
दिवाली पर आप मोर और दीए के साथ ये रंगोली डिजाइन बना सकते हैं. घर में ये एक रंगोली ही काफी है. इसका डिजाइन काफी बड़ा और सुंदर है. इसे रात में आप दीये जलाकर जगमग कर सकते हैं.
त्योहार या किसी शुभ मौके पर घर में रंगोली बनाई जाती है. आप भी दिवाली पर रंगोली बनाकर अपने घर को सजा सकते हैं और माता लक्ष्मी को खुश कर सकते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -