White Outfit में Anushka Sharma हर बार अपने स्टाइल से दे देती हैं सब हसीनाओं को मात, देखें उनकी प्यारी तस्वीरें
इस मिनी व्हाइट ड्रेस में अनुष्का शर्मा का अंदाज़ देखने लायक था. उनके लुक की हाइलाइट थी ड्रेस की स्लीव्स. परफेक्ट मेकअप के साथ एक्ट्रेस ने परफेक्ट पोज़ दिया.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअनुष्का ने एक ऑफ व्हाइट थाई-हाई स्लिट वाली शिफॉन ड्रेस का चुनाव किया और अपने स्वैग से हर किसी को अपना दीवाना बना लिया.
अनुष्का शर्मा की व्हाइट सीक्वेंस ड्रेस में प्लंजिंग नेकलाइन थी जो उनके लुक में ग्लैमर जोड़ रही थी. एक्ट्रेस ने बंधे बाल और न्यूड मेकअप के साथ अपने लुक को पूरा किया था.
इस खूबसूरत व्हाइट हाइनेक ड्रेस में बैलून स्लीव स्टाइल था. साथ ही अनुष्का की इस ड्रेस में सेंटर स्लिट भी था. स्लीक हेयर के साथ एक्ट्रेस ने अपने लुक को क्लासी बनाया.
इस ऑफ व्हाइट चूढ़िदार सूट में अनुष्का शर्मा बहुत ही प्यारी लग रही हैं. उन्होंने मैचिंग जूती और स्टेटमेंट इयररिंग्स के साथ अपने खूबसूरत लुक को पूरा किया था.
यहां देखें कैसे उन्होंने ब्लू डेनिम को व्हाइट टॉप के साथ स्टाइल किया था. उन्होंने अपने लुक को व्हाइट जैकेट के साथ लेयर किया था. साथ ही व्हाइट स्नीकर्स अनुष्का के लुक को पूरा कर रहे थे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -