Pre- Wedding Photoshoot: करना है भीड़-भाड़ से दूर प्री-वेडिंग फोटोशूट तो इन विंटेज म्यूजियम का जरूर करें रूख
प्री वेडिंग शूट में अक्सर लोग ऐसी जगह जाना पसंद करते हैं जहां हरियाली या खुला आसमान दिख रहा हो. लेकिन, आज हम आपको कुछ ऐसे पॉपुलर म्यूजियम के बारे में बताएंगे जहां आप अपना प्री वेडिंग शूट करवा सकते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appनेशनल रेल म्यूजियम दिल्ली: प्री वेडिंग शूट कुछ अलग लगे इसके लिए दिल्ली का रेल म्यूजियम बेस्ट है. ये एक हेरिटेज रेलवे है जो पूरी तरह से ब्रिटिश वाइब्स देता है. इस म्यूजियम के आसपास नेहरू पार्क, लोधी गार्डन जैसी खूबसूरत लोकेशन भी हैं जहां आप प्री-वेडिंग शूट को और बेहतर बना सकते है.
नेपियर म्यूजियम: नेपियर म्यूजियम तिरुवनंतपुरम शहर के मुख्य हिस्से, म्यूजियम कम्पाउंड में, जूलॉजिकल पार्क के समीप स्थित है. इस म्यूजियम में कई प्राचीन मूर्तियां,आभूषण रखे हुए हैं. अपने प्री वेडिंग शूट को खास बनाने के लिए आप नेपियर म्यूजियम जा सकते हैं. इसके आसपास हरियाली और खूबसूरत पेड़ पौधे हैं जो आपके शूट को और अच्छा टच देंगे.
सालारजंग म्यूजियम: इस म्यूजियम में हैदराबाद के गौरवशाली इतिहास को दिखाया गया है. इसमें आपको अलग-अलग देशों से एकत्रित की गई चीजें देखने को मिलेंगी. ये लोकेशन रेगुलर लोकेशन से हटकर है और आपके प्री वेडिंग शूट को एक अच्छा एक्सपीरियंस देगी. यहां जाने के लिए आप इंडियन ड्रेस पहन सकते हैं जो आपके लुक को और बेहतर बनाएगा.
अल्बर्ट हॉल म्यूजियम: ये म्यूजियम रामनिवास बाग के बगीचे के बीच स्थित है. म्यूजियम का डिजाइन आपकी फोटो में चार चांद लगाने का काम करेगा. म्यूजियम के आसपास मौजूद हरे भरे पेड़ों के समीप भी आप शूट कर सकते हैं. फोटो और और रियलिटी, दोनों में ये म्यूजियम अच्छा है.
हुमायूं का किला: प्री वेडिंग शूट के लिए आप हुमायूं का किला ऑप्ट कर सकते हैं. किले का खूबसूरत आर्किटेक्ट डिजाइन आपकी फोटो में अलग जान डालेगा. अपने जीवन का एक नया अध्याय शुरू करने के लिए ये लोकेशन भी बेस्ट है
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -