Wedding destinations: ये हैं भारत के खूबसूरत लेक साइड वेडिंग डेस्टिनेशन, यहां की शादी नहीं भूलेंगे मेहमान
शादी अपने आप में खास होती है. अगर आपके शादी का डेस्टिनेशन और खास हो तो फिर ये और भी विशेष बन जाता है. वेडिंग डेस्टिनेशन ही शादी को यादगार बनाता है. आज जानिए भारत के लेक साइड खूबसूरत वेडिंग डेस्टिनेशन के बारे में. यहां की शादी आपके मेहमान कभी नहीं भूलेंगे.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appउदयपुर: शादी के लिए ये एक खूबसूरत स्थलों में से एक है जहां आप अपनी शादी शाही अंदाज में कर सकते हैं. उदयपुर को झीलों के शहर के रूप में भी जाना जाता है. यहां पिछोला, उदय सागर और फतेह सागर जैसी झीलें हैं. इनके आसपास लग्जरी रिसोर्ट है जो वेडिंग डेस्टिनेशन के लिए बेस्ट हैं.
अल्लेप्पी: लेक साइड वेडिंग डेस्टिनेशन की लिस्ट में सबसे टॉप पर अल्लेप्पी है. ये जगह अपनी विदेशी सेटिंग और शानदार बैकवॉटर के लिए प्रसिद्ध है जो खजूर के पेड़ों और हरी घास के मैदानों से घिरा हुआ है. यहां आपको हाउसबोट और लुभावने परिदृश्य पर अपने प्यार का जश्न मनाने का भी मौका मिलेगा.
नैनीताल: नैनीताल उत्तर भारत के सबसे खूबसूरत स्थलों में से एक है जो हर मौसम में हजारों पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करता है. यहां लेक साइड वेडिंग डेस्टिनेशन बुक करने के लिए आपको लेक के आसपास मौजूद रेस्टोरेंट और होटल को बुक करना होगा.
श्रीनगर: श्रीनगर वैसे तो कई लोग घूमने जाते हैं लेकिन, अगर आप अपनी शादी को यादगार बनाना चाहते हैं तो यहां शादी का डेस्टिनेशन प्लान करें। श्रीनगर के डल झील के आसपास आप अपना डेस्टिनेशन चुनकर अपनी शादी को यादगार बना सकते हैं. आप चाहे तो हाउसबोट शादी का विकल्प भी चुन सकते हैं.
जोधपुर: अपने शाही माहौल और पुराने किलो के आकर्षण के लिए जोधपुर जाना जाता है. यहां कई झीलें हैं जिसमें सरदार समंद झील, कल्याण झील और बालसमंद झील.इनमें से किसी भी झील के आसपास आप अपना वेडिंग डेस्टिनेशन चुन सकते हैं. आप चाहे तो आउटडोर या इनडोर किसी भी प्रकार का डेस्टिनेशन चुन सकते हैं.
कुमारकोम: कुमारकोम केरल में एक खूबसूरत गंतव्य है जो झील के किनारे शादी को ऑर्गेनाइज करने के लिए बेहतरीन विकल्प है. आसपास के शानदार दृश्यों के साथ आप अपने जीवन के नए अध्याय को यहां से शुरू करें. यहां मौजूद रिसोर्ट को आप शादी के लिए चुन सकते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -