एक्सप्लोरर
किसी की शादी में देना है गिफ्ट तो 1000 रुपये तक में खरीदें ये आइटम! लगेंगे एकदम यूनीक
शादियों का सीजन आ चुका है.ऐसे में क्या पहनना है के बाद अगर कोई सवाल जहां में आता है तो वो ये कि तोहफे में क्या देना है.रिश्तेदारी में तो लिफाफा दिया जाता है लेकिन जब कोई खास हो तो उलझन बढ़ जाती है.
![शादियों का सीजन आ चुका है.ऐसे में क्या पहनना है के बाद अगर कोई सवाल जहां में आता है तो वो ये कि तोहफे में क्या देना है.रिश्तेदारी में तो लिफाफा दिया जाता है लेकिन जब कोई खास हो तो उलझन बढ़ जाती है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/13/c5c68331f818dc1266e104cf0cd67e341702474231356506_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
1000 रु तक के गिफ्ट आईडियाज
1/8
![अगर आप भी इसी उलझन में हैं कि शादी में न्यूली वेडेड कपल को क्या गिफ्ट दें जो खास भी हो और आपके बजट में भी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/13/f706de1ff865aab92691bbd17c25432f73e3f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अगर आप भी इसी उलझन में हैं कि शादी में न्यूली वेडेड कपल को क्या गिफ्ट दें जो खास भी हो और आपके बजट में भी.
2/8
![तो चलिए आपको बताते हैं ₹1000 के अंदर आने वाले वो तोहफे जो किसी के भी चेहरे पर मुस्कुराहट ला देंगे.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/13/1a45fe1edb48f7d0a4e0de80612e069cdc49b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
तो चलिए आपको बताते हैं ₹1000 के अंदर आने वाले वो तोहफे जो किसी के भी चेहरे पर मुस्कुराहट ला देंगे.
3/8
![अगर आप लिफाफे में पैसे रख कर भी नहीं देना चाहते और ये भी सोच रहे हैं कि कपल अपने पसंद का गिफ्ट खरीद सके तो आप उन्हें ऑनलाइन गिफ्ट वाउचर भी दे सकते हैं. अलग-अलग शॉपिंग साइट्स पर आपके बजट अनुसार अमाउंट के गिफ्ट कूपंस अवेलेबल हैं. बस उन्हें आप ई गिफ्ट के तौर पर या फिर कार्ड के रूप में गिफ्ट कर सकते हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/13/280a18ade11d854290b6541c05aaae389df45.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अगर आप लिफाफे में पैसे रख कर भी नहीं देना चाहते और ये भी सोच रहे हैं कि कपल अपने पसंद का गिफ्ट खरीद सके तो आप उन्हें ऑनलाइन गिफ्ट वाउचर भी दे सकते हैं. अलग-अलग शॉपिंग साइट्स पर आपके बजट अनुसार अमाउंट के गिफ्ट कूपंस अवेलेबल हैं. बस उन्हें आप ई गिफ्ट के तौर पर या फिर कार्ड के रूप में गिफ्ट कर सकते हैं.
4/8
![किचन अप्लायंसेज एक ऐसा ऑप्शन है जो हमेशा से ही यूज़फुल रहा है. शादी के बाद नई गृहस्थी शुरू करने वाले कपल को आप गिफ्ट में यूजफुल किचन अप्लायंसेज दे सकते हैं. आपके पास इलेक्ट्रिक कैटल, कॉफी मेकर और चॉपर जैसे कई ऑप्शंस हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/13/f83db6f7b636c8e550a798face97e7a9f8a91.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
किचन अप्लायंसेज एक ऐसा ऑप्शन है जो हमेशा से ही यूज़फुल रहा है. शादी के बाद नई गृहस्थी शुरू करने वाले कपल को आप गिफ्ट में यूजफुल किचन अप्लायंसेज दे सकते हैं. आपके पास इलेक्ट्रिक कैटल, कॉफी मेकर और चॉपर जैसे कई ऑप्शंस हैं.
5/8
![यादों को सहेजना अनमोल होता है. तो अगर अगर आपके पास कपल की पुरानी तस्वीरें हैं, तो उनमें से एक चुनें या सभी को इकठ्ठा कीजिए और कोलाज बनवाकर प्यारे से फ्रेम में जड़वा दें. आपका गिफ्ट यादगार रहेगा.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/13/3cd050707d9067efcd5c69d277318d7f5e25b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
यादों को सहेजना अनमोल होता है. तो अगर अगर आपके पास कपल की पुरानी तस्वीरें हैं, तो उनमें से एक चुनें या सभी को इकठ्ठा कीजिए और कोलाज बनवाकर प्यारे से फ्रेम में जड़वा दें. आपका गिफ्ट यादगार रहेगा.
6/8
![बदलते वक्त के साथ च्वाइस भी बदल गई है. तो अगर आप चाहे तो कपल को कस्टमाइज्ड गिफ्ट भी दे सकते हैं. कपल्स इनदिनों मैचिंग ड्रेस से काफी अट्रैक्ट होते हैं ऐसे में आप उन्हें से शर्ट पर कुछ लिखवा कर गिफ्ट कर सकते हैं. यह गिफ्ट का काफी कूल ऑप्शन है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/13/9cc11a00588bfd0f9e59b1cedf1e4779478b8.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बदलते वक्त के साथ च्वाइस भी बदल गई है. तो अगर आप चाहे तो कपल को कस्टमाइज्ड गिफ्ट भी दे सकते हैं. कपल्स इनदिनों मैचिंग ड्रेस से काफी अट्रैक्ट होते हैं ऐसे में आप उन्हें से शर्ट पर कुछ लिखवा कर गिफ्ट कर सकते हैं. यह गिफ्ट का काफी कूल ऑप्शन है.
7/8
![शादी में अमूमन दुल्हन को गिफ्ट देने का ट्रेडीशन ज्यादा है. ऐसे में आप वेडिंग गिफ्ट के तौर पर एक मेकअप किट बनाकर भी गिफ्ट कर सकते हैं. यह तो जगजाहिर है की लड़कियों को सजने संवरने का बहुत शौक होता है तो यह गिफ्ट दुल्हन के चेहरे पर मुस्कुराहट लेगा तो दूल्हे का चेहरा भी खिल उठेगा.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/13/3b05ac949aed552cbb64806e7d0b2b100ed7a.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
शादी में अमूमन दुल्हन को गिफ्ट देने का ट्रेडीशन ज्यादा है. ऐसे में आप वेडिंग गिफ्ट के तौर पर एक मेकअप किट बनाकर भी गिफ्ट कर सकते हैं. यह तो जगजाहिर है की लड़कियों को सजने संवरने का बहुत शौक होता है तो यह गिफ्ट दुल्हन के चेहरे पर मुस्कुराहट लेगा तो दूल्हे का चेहरा भी खिल उठेगा.
8/8
![ज्वेलरी हमेशा से ही एक बढ़िया और अट्रैक्टिव गिफ्ट रहा है. गोल्ड और डायमंड से ज्यादा इन दिनों आर्टिफिशियल ज्वेलरीज़ काफी ज्यादा ट्रेंड कर रही हैं. तो आप 1000 तक के बजट में कोई ट्रेंडिंग ज्वेलरी ऑप्शन देख सकते हैं. अगर आप चाहे तो गोल्ड की नोज पिन भी दे सकते हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/13/1b538e3dd422a89deb7d4c11e930e04f71c26.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
ज्वेलरी हमेशा से ही एक बढ़िया और अट्रैक्टिव गिफ्ट रहा है. गोल्ड और डायमंड से ज्यादा इन दिनों आर्टिफिशियल ज्वेलरीज़ काफी ज्यादा ट्रेंड कर रही हैं. तो आप 1000 तक के बजट में कोई ट्रेंडिंग ज्वेलरी ऑप्शन देख सकते हैं. अगर आप चाहे तो गोल्ड की नोज पिन भी दे सकते हैं.
Published at : 13 Dec 2023 07:01 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
महाराष्ट्र
इंडिया
इंडिया
बॉलीवुड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)
शिवाजी सरकार
Opinion