Weight Loss: वजन घटाना है तो इन फलों को बिल्कुल न खाएं, कम होने की बजाय बढ़ जाएगा वजन
By : ABP Live | Updated at : 23 Apr 2022 07:46 PM (IST)
प्रतीकात्मक तस्वीर
1/6
वजन घटाने के लिए आपको डाइट में फल जरूर शामिल करने चाहिए. लेकिन कुछ ऐसे फल भी हैं जिन्हें खाने से वजन कम होने की बजाय बढ़ सकता है. आपको इन फलों को डाइटिंग के दौरान नहीं खाना चाहिए.
2/6
अनानास- आपको वजन कम करते वक्त पाइनएप्पल का सेवन नहीं करना चाहिए. पाइनेप्पल में काफी मीठा होता है. इसमें पाई जाने वाली कैलोरी आपका वजन कम होने में मुश्किल खड़ी कर सकती है.
3/6
केला- ज्यादा मात्रा में केला खाने से वजन घटाने में परेशानी होगी. केले में भरपूर कैलोरी और काफी नेचुरल शुगर होती हैं. एक केले में करीब 150 कैलोरी होती है. ऐसे में अगर आप दिन में 2-3 केले खाते हैं, तो इससे वजन बढ़ने की संभावना हो सकती है.
4/6
आम- अगर आप वजन कम करने का प्लान कर रहे हैं तो आपको आम नहीं खाने चाहिए. आप 1-2 स्लाइस आम खा सकते हैं इससे ज्यादा खाने से वजन बढ़ सकता है. आम में काफी कैलोरी होती है.
5/6
एवोकाडो- वजन घटाने के दौरान आपको हाई कैलोरी फलों का सेवन नहीं करना चाहिए. इसमें एवोकाडो भी शामिल है. एवोकाडो हेल्दी फैट का एक अच्छा सोर्स है. इसलिए आप इसे खाएं लेकिन सीमित मात्रा में ही.
6/6
अंगूर- अंगूर शुगर और फैट से भरे होते हैं. इसलिए वजन कम करते समय आपको अंगूर कम मात्रा में खाने चाहिए. अगर आप 100 ग्राम अंगूर खाते हैं तो इसमें 67 कैलोरी और 16 ग्राम शुगर होता है.