Weird Wedding Rituals: बिना पंडित की शादी तो कहीं दूल्हे का कान मरोड़ना, शादियों के ये निराले अंदाज जान आप भी रह जाएंगे हैरान
आज हम आपको भारतीय शादियों के अनोखे रस्मों से वाकिफ कराने वाले हैं, जिनमें से कुछ को शायद आपने अपने कुछ दोस्तों या रिश्तेदारों के यहां देखा होगा. हालांकि कुछ बिलकुल अनोखे रस्मों से शायद ही आप वाकिफ होंगे. आइए जानते हैं इन भारतीय कल्चर की अलग अलग शादियों के निराले अंदाजों के बारे में.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appखुद के बच्चों की शादी में मौजूद नहीं रहती दुल्हे और दुल्हन की मां: आपको बता दें कि बंगाली शादियों में दूल्हे और दुल्हन की मां खुद के बच्चों की शादी में मौजूद नहीं रहती हैं. दरअसल इनकी उपस्थिति को अशुभ माना जाता है, क्योंकि वह अपने बच्चों से बहुत लगाव रखती हैं.
दूल्हे का मरोड़ा जाता है कान: महाराष्ट्रियन शादी में अंतिम में यह प्रथा है कि दुल्हन का भाई दूल्हे का कान मरोड़ते हैं. वह इसलिए ताकि वह वैवाहिक कर्तव्यों और दूल्हे को उसकी जिम्मेदारियों के बारे में याद दिलाते हैं और धीरे से उसका कान मरोड़ते हैं.
दुल्हे की खींची जाती है नाक: गुजरात की इस अनोखी रस्म में दुल्हन की मां दूल्हे की आरती करती है. उसका तिलक और मिठाई खिलाकर जब स्वागत करती है तब धीरे से दूल्हे की मजाकिया अंदाज में नाक खींचती है. दरअसल वह ऐसा दूल्हे को विनम्र भाव रखने के लिए करती है.
दूल्हे के फट जाते हैं कपड़े: दूल्हे का कपड़ा फाड़ना सिंधी शादियों के लिए शुभ माना जाता है. यह एक संत नामक प्रथा है, जो शादी के पहले की जाती है. दरअसल इसे करने का मकसद होता है कि अतीत को पीछे छोड़ नए सिरे से शुरू करना.
दूल्हे के पैर धोकर पीना: यह सुनने में अजीब लगे पर गुजरात के कुछ समुदाय में दूल्हन के परिवार द्वारा दूल्हे का स्वागत करने के लिए दूध और शहद के मिश्रण में पैर धोकर इसे पीते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -