कौन-से पक्षी के अंडे खाना सबसे ज्यादा फायदेमंद होते हैं? जानें
अंडे हम सबके लिए बहुत जरूरी होते हैं. उनमें प्रोटीन, विटामिन और और बहुत सारे पोषक तत्व भरपूर मात्रा में होते हैं जो हमारे शरीर को ताकत देते हैं. अंडे खाने से हमारी हड्डियां और मांसपेशियां मजबूत बनी रहती हैं. ये हमें बीमारियों से बचाते भी हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअंडे कई तरह के होते हैं, जैसे - मुर्गी के अंडे तो सब खाते हैं, लेकिन मछली, बतख और क्वेल के अंडों में भी अलग-अलग पोषक तत्व होते हैं जो हमारे लिए बहुत फायदेमंद होते हैं। उदाहरण के लिए, मछली के अंडे से हमारा दिल अच्छा रहता है। बतख के अंडों में विटामिन D और आयरन ज्यादा होता है जो हड्डियों को मजबूत बनाता है.
मछली के अंडे (Fish eggs) - इनमें ओमेगा 3 फैटी एसिड, विटामिन D और प्रोटीन भरपूर मात्रा में पाया जाता है,जो हड्डियों को मजबूत बनाने में मदद करते हैं.
बत्तख के अंडे (Duck eggs) – इनमें आयरन, विटामिन D, एंटीऑक्सीडेंट्स और ओमेगा 3 प्रचुर मात्रा में होते हैं.
क्वैल के अंडे (Quail eggs) -इनमें विटामिन B कॉम्प्लेक्स और एंटीऑक्सीडेंट्स भरपूर मात्रा में पाया जाता है.
टर्की अंडे (Turkey eggs)- ये प्रोटीन से भरपूर होते हैं और कोलेस्ट्रॉल भी कम होता है.
हंस के अंडे(goose eggs)- हंस के अंडों में विटामिन B12, आयरन, फोलिक एसिड और विटामिन D की मात्रा अधिक होती है.
एमू का अंडा (Emu egg)-एमू के अंडों में मोनोअनसैचुरेटेड फैटी एसिड्स की मात्रा अधिक होती है जो दिल के लिए फायदेमंद होते हैं. इनमें प्रोटीन, विटामिन A, विटामिन B12, आयरन और फोलिक एसिड प्रचुर मात्रा में पाया जाता है.
शुतुरमुर्ग का अंडा (Ostrich Egg)- शुतुरमुर्ग के एक अंडे में लगभग 20 चिकन के अंडों के बराबर पोषक तत्व होते हैं.इनमें प्रोटीन और विटामिन B12 की मात्रा बहुत अधिक होती है.शुतुरमुर्ग के अंडों में आयरन, सेलेनियम, फास्फोरस जैसे महत्वपूर्ण खनिज पाए जाते हैं. इसके अंडे सबसे ज्यादा फायदेमंद होते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -