Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Air Purifier Plant: दिवाली पर घर लाएं ये 5 पौधे, प्रदूषण से करेंगे आपके परिवार का बचाव
बढ़ते वायु प्रदूषण की वजह से न सिर्फ बीमारियां बढ़ रही हैं बल्कि इससे हर साल लोगों की उम्र भी घट रही है. आप घरों में नेचुरल एयर प्यूरीफायर प्लांट्स लगाएं. इससे घर के अंदर हवा को शुद्ध करने में मदद मिलेगी.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appआप घर में कई तरह के एयर प्यूरिफायर प्लांट लगा सकते हैं. ये इनडोर प्लांट कम मेंटेनेंस में आपके घर की हवा को शुद्ध बनाने का काम करते हैं. इसके कोई नुकसान भी नहीं है.
घर के कोने में रखा एरेका पाम बहुत सुंदर लगता है. इसके अलावा ये हवा को शुद्ध करने में मदद करता है. ये पौधा कार्बन डाइऑक्साइड, फॉर्मलाडेहाइड जैसी गैसों को अवशोषित करता है.
घर के अंदर धन और समृद्धि लाने वाला पौधा मनी प्लांट एक अच्छा एयर प्यूरीफायर भी है. इससे हवा से रासायनिक विषाक्त पदार्थों कम होते हैं. मनी प्लांट फ्रेश ऑक्सीजन भी छोड़ता है.
स्नेक प्लांट को लोग मदर-इन-लॉ-टंग प्लांट के नाम से भी जानते हैं. ये पौधा हवा को शुद्ध बनाता है. ये पौधा फॉर्मलाडेहाइड, टोल्यूनि और नाइट्रोजन डाइऑक्साइड को बाहर फेंकता है और ऑक्सीजन छोड़ता है.
घर के अंदर पीस लिली बहुत सुंदर लगता है. इस पौधे से एयर पॉल्यूशन भी कम होता है. पीस लिली कार्बन मोनोऑक्साइड, फॉर्मल्डेहाइड और बेंजीन जैसी जहरीली गैसों को ख़त्म करता है.
स्पाइडर प्लांट भी घर में लगा सकते हैं. इसे बहुत कम धूप और मेंटेनेंस की जरूरत होती है. ये पौधा वायु में मौजूद जहरीली गैसों को कम करता है और हवा को शुद्ध करता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -