गालों पर डिंपल बनाते हैं चेहरे को और आकर्षक, जानिए क्या है इसके पीछे का साइंस
गालों पर पड़ने वाले डिंपल (Dimple) इंसान के चेहरे की खूबसूरती कई गुना बढ़ाने के साथ-साथ उसे और अधिक आकर्षक बना देते हैं. आम तौर पर हंसने के दौरान ये डिंपल चेहरे पर उभर आते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदीपिका पादुकोण, प्रीति जिंटा से लेकर आलिया भट्ट तक लोग इन सबके डिंपल के दीवाने हैं. साथ ही इनके डिंपल को इनकी क्यूटनेस से भी जोड़ा जाता है.
आम तौर पर ये डिंपल दो तरह के होते हैं. सिर्फ गालों पर ही नहीं बल्कि कुछ लोगों में चेहरे की ठुड्डी (chin) में भी डिंपल देखा जा सकता है. हालांकि chin पर पड़ने वाले ये डिंपल जेनेटिक ना होकर यहां मौजूद हड्डियों के आपस में जुड़े ना होने से बनते हैं. कई वैज्ञानिकों का मानना है कि, कई बार मां के गर्भ में पल रहे बच्चे के chin में लेफ्ट और राइट साइड की हड्डी आपस में नहीं जुड़ पाती, जिसकी वजह से ये डिंपल बनता है.
गालों पर पड़ने वाले डिंपल को लेकर एक और थ्योरी है. वैज्ञानिकों के अनुसार, कुछ लोगों के गालों में एक मांसपेशी (muscle) दूसरी मसपेशियों की तुलना में छोटी होती है. ऐसे लोगों के गालों में इस वजह से ये गड्ढा पड़ता है जिसे डिंपल भी कहते हैं. साइंटिफिक लैंग्वेज में इस मांसपेशी को जाइगोमैटिकस मेजर (zygomaticus major) कहते हैं.
साल 2008 में गालों पर पड़ने वाले डिंपल को लेकर एक और थ्योरी सामने आई. इसके अनुसार चेहरे के हाव भाव के जरिये आपस में बात करने के लिए डिंपल समय के साथ इवॉल्व किए गए. American Journal of Physical Anthropology में ये स्टडी छपी थी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -