Woolen Care Tips: वुलन कपड़ों को सालों साल रखना हो नया, इन बातों का रखें खास ख्याल
Woolen Care Tips: सर्दियों के मौसम (Winter season) में गर्म कपड़े पहनने में जितने ही स्टाइलिश (Stylish winter Clothes) लगते हैं उनकी केयर करना उतना ही मुश्किल काम लगता है. सर्दियों में गर्म कपड़े धोना (Cleaning of Winter Clothes) और उनकी सही देखभाल करना बहुत मेहनत भरा काम हो सकता है. लेकिन, आप अगर कपड़ों की केयर (winter clothes Care Tips) को लेकर परेशान हैं तो हमारे बताएं टिप्स को फॉलो कर सकते हैं. इससे आपके कपड़े सालों साल नए और चमकदार बने रहेंगे. तो चलिए जानते हैं उन दिप्स के बारे में (PC: Freepik)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकपडों को हल्के हाथों से करें साफ-ऊनी कपड़े धोते वक्त इस बात का खास ख्याल रखें कि कपड़ों को बहुत ज्यादा नहीं रगड़े. इससे यह खराब हो सकते हैं. इन कपड़ो को केवल हल्के हाथों से ही साफ करें. इसके साथ ही इन्हें सीधे धूप में भी सुखाने से बचें. (PC: Freepik)
माइल्ड सोप से करें साफ-ऊनी कपड़ो को साफ करते वक्त इस बात का खास ख्याल रखें कि उन्हें किसी माइल्ड शैंपू से ही धोएं. हार्ड डिटर्जेंट के इस्तेमाल से बचें. माइल्ड सोप से धोने के बाद बार-बार कपड़ों को पानी से धोएं ताकि यह अच्छे से साफ हो जाएं. (PC: Freepik)
कपड़े बार-बार ना धोएं-इस बात का विशेष ख्याल रखें कि आप कपड़ों को बार-बार ना धोएं. बार-बार ऊनी कपड़े धोने से इनकी चमक खत्म हो जाती है.1 से 2 हफ्ते के बाद ही एक कपड़े को धोएं. (PC: Freepik)
सफाई से पहले धोने के तरीके के बारे में पढ़े-बता दें कि अच्छी कंपनी के वुलन आईटम्स में उन्हें साफ करने के निर्देश दिए रहते हैं. आप पहे उन्हें पढ़ फिर बाद में कपड़ो की सफाई करें. (PC: Freepik)
अच्छी तरह कपड़ो को स्टोर करें-ऊनी कपड़ों को स्टोर करने से पहले आप किसी एयरटाइट बैग में रखकर ही अलमारी में स्टोर करें. इसके साथ ही कपड़ो के बीच में क्लॉथ ओडोनिल रखना ना भूलें. (PC: Freepik)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -