Yami Gautam से लेकर Nusrat Jahan तक, इन 5 एक्ट्रेस की तरह स्टाइल करें अपनी शादी का लहंगा
प्रियंका चोपड़ा अपनी शादी के दिन सब्यसाची लहंगे में बेहद हसीन लग रही थीं. रेड रोज़ कलर के इस लहंगे की सबसे ख़ास बात ये थी कि इसपर प्रियंका चोपड़ा के माता-पिता के साथ-साथ पति निक जोनास का नाम भी लिखा हुआ था.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appनुसरत जहां ने अपनी शादी में सब्यासाची का डिज़ाइनर लाल लहंगा पहना था जिस पर सिल्वर एंब्रॉएड्री की हुई थी. इस लहंगे के साथ नुसरत ने चोकर हार के साथ पेयर किया था.
अनुष्का शर्मा ने अपनी शादी में ब्लश पिंक कलर का लहंगा पहना था जिसपर फ्लोरल वर्क था. अनुष्का का लुक उस वक्त काफी चर्चा में रहा था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अनुष्का शर्मा के इस शानदार लहंगे की कीमत 30 लाख रुपए थी.
दीपिका पादुकोण ने अपनी शादी के लिए लाल लहंगा चुना था जिसे उन्होंने क्लासी चोकर नेकलेस, मांगटीका, लाल चूड़ा, कलीरे और ट्रिडिशनल नथ से साथ स्टाइल किया था.
बड़ी ही सादगी से हाल ही में बॉलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम ने शादी की. इस दौरान उन्होंने अपनी मां की 33 साल पुरानी रेड कलर की बनारसी साड़ी पहनी थी. साड़ी पर गोल्डन वर्क था जिसके साथ यामी ने अपनी नानी का दिया मैचिंग रेड दुपट्टा पहना था. गोल्ड सेट, कलीरे और पहाड़ी नथ पहन कर यामी ने अपने वेडिंग लुक को पूरा किया.
एक्ट्रेस दीया मिर्जा ने भी सादगी से ही शादी की थी. अपनी शादी के लिए दिया ने लाल बनारसी साड़ी का विकल्प चुना था, जिसके साथ उन्होंने गोटेदार चुन्नी ली थी. चोकर नेकलेस, मांगटीका और गोल्डन कंगन के साथ उन्होंने अपने वेडिंग लुक को सिंपल और क्लासी रखा.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -