जलसा मन्नत का तो आपको पता है... लेकिन क्या आप जानते हैं और स्टार के घर का नाम कितना यूनीक है?
राजेश खन्ना का घर आशीर्वाद अपने आप में ही एक कहानी है. दरअसल राजेश खन्ना की एक फिल्म आशीर्वाद बहुत हिट हुई थी जिसके बाद उन्होंने अपने बंगलों का नाम आशीर्वाद रख दिया. ये बंगला उन्होंने 80 के दशक में खरीदा था.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appशत्रुघ्न सिन्हा के बारे में पूरा बॉलीवुड जानता है, उनके परिवार में ही ऐसे कई सदस्य हैं जिनका नाम रामायण से इंस्पायर है. शत्रुघ्न सिन्हा के घर का नाम रामायण है. उनका घर भी एक शानदार विला है. जहां दुनिया की सारी लग्जरियस चीजें मौजूद है.
जलसा और प्रतीक्षा: अमिताभ बच्चन के यह दो घर प्रतीक्षा और जलसा भी किसी हवेली से कम नहीं है. दुनिया के सारे ऐशो आराम की चीज इस हवेली में मौजूद है. रिपोर्ट के मुताबिक अमिताभ बच्चन के घर का नाम उनके पिता हरिवंश राय बच्चन ने रखा और यह दोनों ही नाम उनके कविता से इंस्पायर्ड था.
शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा के सी फेसिंग विला का नाम किनारा है, हालांकि ये नाम रखने के पीछे कोई तर्क नहीं है, ये विला देखने में बेहद आलीशान और खूबसूरत है.किचन से लेकर डाइनिंग हॉल तक सब कुछ लग्जरियस है.
मन्नत : बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान के घर मन्नत के बारे में पूरी दुनिया जानती है. यह बॉलीवुड के सबसे फेमस घरों में से एक है. कहते हैं यह घर नहीं बल्कि महल है. इस घर के अंदर हर वह सुविधा मौजूद है जो राजा महाराजाओं के पास हुआ करती थी. रिपोर्ट के मुताबिक शाहरुख ने घर लेते वक्त ये सोचा था कि अगर उनकी बेटी हुई तो उसका नाम या तो सुहाना होगा या फिर मन्नत रखेंगे, शाहरुख को बेटी हुई और बेटी का नाम सुहाना है और उन्होंने घर का नाम मन्नत रखा है.
शिव शक्ति: बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल का घर भी नजर भर के देखने लायक है. ऐसा घर होना हर किसी का सपना होता है. इस घर का नाम शिव शक्ति है. इस नाम के पीछे कोई वजह तो नहीं हैं,लेकिन काजोल के पति अजय देवगन शिव के बहुत बड़े भक्त हैं इस वजह से उनके घर का नाम शिव शक्ति पड़ा.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -