सर्दियों में कभी नहीं पड़ेंगे बीमार, बस इन तीन बातों का रखें खास ध्यान
सर्दियों का मौसम आते ही मौसम में अचानक बदलाव और ठंडी हवाओं की वजह से हमारा शरीर कमजोर हो जाता है. इस दौरान हमारी रोग प्रतिरोधक क्षमता यानी इम्युनिटी भी कम हो जाती है. इस वजह से सामान्य सर्दी-खांसी, बुखार आसानी से हो जाते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appविशेषज्ञ भी सर्दियों में खासकर अपना ध्यान रखने की हिदायत देते हैं. आइए जानते हैं कि बदलते मौसम में स्वस्थ रहने के लिए हमें क्या करना चाहिए ताकि हम बीमार न पड़ें..
मौसमी बदलाव का असर हम सभी पर पड़ता है. इस दौरान सबसे ज्यादा जरूरी हो जाता है हमारा खान-पान. गर्मियों की तुलना में सर्दियों में हमें अधिक पौष्टिक और गर्म आहार की आवश्यकता होती है.ऐसे में हरी सब्जियां, गाजर, गाजर का हलवा, मूली, अदरक, लहसुन जैसी चीजें हमारी रोग-प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में मदद कर सकती हैं.
जब भी घर से बाहर निकलें, चाहे ऑफिस जाना हो या कहीं घूमने, हमेशा हल्का गर्म कपड़े पहनना जरूरी है. शुरुआत में हमें ठंड महसूस नहीं होता. लेकिन अचानक तापमान गिरता है बढ़ता है ऐसे में ठंड जल्दी लगता है. बाहर निकलते समय गर्दन को कवर करने के लिए शॉल या स्टॉल जरूर लें.
जैसा कि आप जानते हैं कि बदलते मौसम में कई तरह के वायरस और बैक्टीरिया सक्रिय हो जाते हैं. इस दौरान चिकनपॉक्स, जिल्स और वायरल इंफेक्शन फैलने का खतरा रहता है. ये बीमारियां बहुत ही संक्रामक होती हैं और इनसे बचने के लिए हमें विशेष सतर्क रहने की जरूरत होती है. इस मौसम में घर से बाहर जाने से बचें और बाहर का खाना भी न खाएं. साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दें ताकि इन बीमारियों से बचे रहें.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -