GST की बदली दरों के कारण ये सामान हो गए हैं सस्ते, देखें पूरी लिस्ट
जीएसटी काउंसिल की बैठक में 50 ऐसे आइटम्स हैं जिनके टैक्स स्लैब में कोई बदलाव नहीं किया गया है. इन वस्तुओं में पेंट, सीमेंट, वॉशिंग मशीन, फ्रिज, एसी और तंबाकू जैसे सामान मौजूद हैं. इन वस्तुओं को 28% टैक्स स्लैब में ही रखा गया है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appपहले जिन वस्तुओं को 18% टैक्स स्लैब में रखा गया था जीएसटी काउंसिल की बैठक में उन पर कटौती करते हुए उन्हें 12% की जीएसटी लागू की गई है. उन वस्तुओं में - कंडेन्स्ड मिल्क, पास्ता, करी पेस्ट, मिश्रित मसाले, छपाई करने की स्याही, जूट और कॉटन के बने हैंड बैग, शॉपिंग बैग, चश्मा फ्रेम, फर्नीचर्स जो पूरी तरह से बांस या गन्ना से बने हों जैसे सामान शामिल किए गए हैं.
उन वस्तुओं को जिन्हें 28% टैक्स स्लैब में रखा गया था उनकी टैक्स दरों में कटौती करते हुए उन्हें अब 18% टैक्स स्लैब में रखा गया है. इन वस्तुओं में - गद्दे, स्टोव, स्टेशनरी, आग बुझाने के यंत्र, ब्लेड, घड़ियां, मार्बल, ग्रेनाइट, डिटर्जेंट, शैंपू, आफ्टर शेव आइटम, शेविंग क्रीम, चुइंग-गम, चॉकलेट इत्यादि शामिल हैं.
18% से 5% टैक्स में आने वाली वस्तुओं कुछ इस प्रकार हैं - मूंगफली चिक्की, तिल चिक्की, रेवड़ी, खाजा, मूंगफली की मिठाई जैसे गट्टा, चटनी पाउडर, फ्लाई ऐश, कच्चे तेल को रिफाइन करे बनी वस्तुएं आदि को शामिल किया गया है.
जीएसटी काउंसिल ने जिन सामानों के दर घटाए हैं उनमें रोजमर्रा के इस्तेमाल की कई वस्तुएं हैं. इनमें प्लास्टिक और लकड़ी के सामान भी शामिल हैं. किन-किन सामानों की दर हो गई है सस्ती आगे स्लाइड्स में आइए जानते हैं.
जीएसटी से नाराज़ आम जनता और कारोबारियों के लिए अच्छी खबर है. शुक्रवार को हुई जीएसटी काउंसिल की बैठक में 177 सामानों पर जीएसटी दर घटाने का फैसला किया गया है. ऐसे 228 सामान जिनपर अब तक 28 फीसदी टैक्स लगते थे, अब उनमें से 177 सामान पर 18 फीसदी टैक्स लगेंगे और बाकी 50 सामान पर 28 फीसदी टैक्स लगेंगे.
जीएसटी काउंसिल का ये फैसला जनता, कारोबारियों और मोदी सरकार तीनों के लिए राहत की खबर है. आम जनता और कारोबारी जीएसटी की महंगी दर से खासे नाराज़ थे तो मोदी सरकार की जमकर आलोचना हो रही थी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -