घर बैठे लोकल ट्रेन का टिकट अब चुटकियों में हो जाएगा बुक, जानें कैसे
फिलहाल मुंबई में मुख्य रेलवे स्टेशंस जैसे छत्रपति शिवाजी टर्मिनल, ठाणे, चर्चगेट, दादर, बांद्रा, अंधेरी और बोरीवली में सर्विस शुरू हो रही है. सफल होने पर बाद में देश के और भी जगहों पर ये सुविधा उपलब्धी होगी. फोटोः गूगल फ्री इमेज
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमोबइल से लोकल टिकट बुक करवाने के लिए यूटीएस एप डाउनलोड करनी होगी. इसी ऐप से आपको अपनी टिकट का क्यूआर कोड भी मिल जाएगा. फोटोः गूगल फ्री इमेज
हालांकि इस तरह की सर्विस पहले भी शुरू की गई थी उसमें आपको टिकट कोड मोबाइल पर मिलता था. इस कोड को रेलवे स्टेशन पर मौजूद वेंडिंग मशीन में डालना होता था तो टिकट का प्रिंट आउट आता था. लेकिन ये सर्विस पूरी तरह से सफल नहीं हुई तो इसको बंद कर दिया गया.फोटोः गूगल फ्री इमेज
आपको टिकट बुक मोबाइल के जरिए करवाकर रेलवे स्टेशन से इसका प्रिंट आउट लेना होगा. रेलवे स्टेशन पर ओसीआर यानि ऑप्टिकल कैरेक्टसर रिकॉग्निशन मशीन लगी हुई है. यहां आपको इस मशीन पर क्यूआर कोड स्कैन करना है. आपकी टिकट का प्रिंट आउट आ जाएगा.फोटोः गूगल फ्री इमेज
अब तक लोकल ट्रेन की बुकिंग ऑनलाइन या मोबाइल पर नहीं थी. लोकल ट्रेन की टिकट के लिए लंबे समय तक लाइनों में लगना पड़ता था. लेकिन अब ये इंतजार भी खत्म हो गया है. फोटोः गूगल फ्री इमेज
जी हां, एक रेलवे की नई सर्विस शुरू होने वाली है. इस सर्विस के तहत आप मोबाइल के जरिए आसानी से लोकल टिकट बुक करवा पाएंगे. फोटोः गूगल फ्री इमेज
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -